Bhopal News : बिना वर्दी दारोगा को देखते ही नाराज हुईं महापौर राय

Bhopal News : बिना वर्दी दारोगा को देखते ही नाराज हुईं महापौर राय
X
शहर में सफाई इंतजामों की जांच करने निकलीं महापौर मालती राय जब बैरसिया रोड डीआईजी बंगला एरिया में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं तो उन्हें वहां गंदगी मिली।

भोपाल। शहर में सफाई इंतजामों की जांच करने निकलीं महापौर मालती राय जब बैरसिया रोड डीआईजी बंगला एरिया में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं तो उन्हें वहां गंदगी मिली। जिसको लेकर उन्होंने वार्ड दारोगा चैन सिंह को तलब किया। दारोगा बिना यूनीफार्म सामने आए, जिस पर महापौर भड़क गईं। उन्होंने बिना यूनीफार्म ड्यूटी पर आने पर फटकार लगाई और दारोगा पर जुर्माना लगाने के निर्देश जेडओ को दिए।

अस्सी फीसदी बिना वर्दी के काम कर रहे हैं

हकीकत यह है कि निगम के अधिकतर कर्मचारी बिना वर्दी के काम कर रहे हैं, लेकिन महापौर ने इस पर ध्यान नहीं दिया।आनन-फानन में एएचओ ने दरोगा को ड्यूटी पर अनुशासनहीनता का नोटिस थमाकर जवाब तलब कर लिया। इधर, मामला जब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आया तो लोगों ने महापौर से ही सवाल कर लिया। उन्होंने पूछा कि निगम में ड्रेस कोड क्या सिर्फ सफाई कर्मचारियों पर ही लागू होता है। अगर ड्रेस कोड लागू कराना ही है तो छोटा-बड़ा क्या सभी से कराएं। बता दें कि अनुशासन व समानता और एकरूपता के तहत सरकार ने 2008 में नगरीय निकायों में ड्रेस कोड लागू किया है। मालूम हो कि निगम के 20 फीसदी कर्मचारी ही वर्दी पहनते हैं, जबकि अस्सी फीसदी बिना वर्दी के काम कर रहे हैं।

Tags

Next Story