Bhopal News : न्यूरोलॉजिकल बीमारी ने छीनी महिला के आंख की रोशनी, बीएमएचआरसी में डॉक्टरों ने लौटाई

Bhopal News : न्यूरोलॉजिकल बीमारी ने छीनी महिला के आंख की रोशनी, बीएमएचआरसी में डॉक्टरों ने लौटाई
X
न्यूरोलॉजिकल बीमारी ने होशंगाबाद निवासी 35 वर्षीय महिला की आंख की रोशनी छीन ली थी। महिला दुर्लभ एंटी मॉग एंटीबॉडी बीमारी से पीड़ित थी।

भोपाल। न्यूरोलॉजिकल बीमारी ने होशंगाबाद निवासी 35 वर्षीय महिला की आंख की रोशनी छीन ली थी। महिला दुर्लभ एंटी मॉग एंटीबॉडी बीमारी से पीड़ित थी। बीएमएचआरसी में इलाज के बाद उनकी आंखों की रोशनी लौट आई है, जिससे महिला सामान्य जिंदगी व्यतीत कर पा रही हैं। आयुष्मान कार्ड होने से महिला का मुफ्त इलाज हुआ है। न्यूरोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. चंद्रशेखर रावत ने बताया कि महिला तो दुर्लभ बीमारी थी। बीमारी की पुष्टि के लिए मरीज की एंटीमॉग एंटीबॉडी जांच कराई गई, जिसके बाद उनकों क्लिनिकल एग्जामिनेशन के आधार पर दवाएं व इन्जेक्शन दिए गए। अब मरीज की दाहिनी आंख की रोशनी पूरी तरह सामान्य हो गई है, जबकि बाईं आंख में भी काफी सुधार है।

यहां नए इलाज हुए शुरू

संस्थान में डिमाइलिनेटिंग बीमारियां जैसे एंटीमॉग एंटीबॉडी डिजीज, पैरानियोप्लास्टिक व ऑटो इम्यून बीमारियों का इलाज हाल ही में शुरू किया गया है। इन बीमारियों का इलाज समय से किया जाए, तो मरीज को आजीवन अपंगता से बच सकता है।

क्या होती हैं ऑटो इम्यून व डिमाइलिनेटिंग बीमारियां ?

डॉ. रावत के अनुसार ऑटो इम्यून व डिमाइलिनेटिंग बीमारियों में शरीर में एंटीबॉडीज बन जाती हैं। जो ब्रेन और ऑपप्टिक नर्व या स्पाइन कॉर्ड के माइलिन को खराब कर देती हैं। इससे लकवा लग जाना, पेशाब रुक जाना, आंखों की रोशनी चली जाना आदि समस्याएं होती हैं। एंटीमॉग एंटीबॉडी डिजीज में मस्तिष्क और आंखों की नसों पर शरीर में बनने वाली एंटीबॉडीज ही हमला करती हैं, जिससे ये अंग प्रभावित होने लगते हैं।

बड़ी संख्या में आ रहे मरीज

बीएमएचआरसी प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि ऑटो इम्यून और डिमाइलिनेटिंग बीमारियों का इलाज शुरू हो गया है। विभाग में बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने आ रहे हैं। आने वाले समय में विभाग में और डॉक्टर के आ जाने पर न्यूरोलॉजी से संबंधित स्पेशलिटी क्लिनिक शुरू किए जाएंगे।

Tags

Next Story