Bhopal News : नगर निगम भोपाल के नवनियुक्त कमिश्नर ने लिया चार्ज, कलेक्टर सहित अधिकारी रहे मौजूद

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश शासन (mp government) ने हॉल ही में अधिकारियों (officers) के तबादले (transfer) करते हुए नए स्थानों पर उनकी नियुक्ति (joining) की है। शासन का आदेश (order) मिलने के बाद अधिकारियों ने भी सक्रियता दिखाते हुए जल्द ही ज्वाईनिंग शुरू कर दी। भोपाल के नव नियुक्त कमिश्नर ने भी अपना चार्ज लेते हुए पदभार ग्रहण कर लिया है।
भोपाल नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने नई जिम्मेदारियों के साथ अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। प्राशनिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुराने कमिश्नर ने नए कमिश्नर को चार्ज दे दिया है। इससे पहले केवीएस चौधरी कोलसानी भोपाल नगर निगम के कमिश्नर के तौर पर अपने कार्यभारों को बखूबी पालन किया। अब उन्हाेंने नए कमिश्नर को अपना चार्ज दे दिया है।
1999 बैच के आईएएस हैं पवन कुमार
नवनियुक्त कमिश्नर पवन कुमार के पास भोपाल के अलावा नर्मदापुरम संभाग का चार्ज भी रहेगा। डॉ. पवन को इससे पहले इंदौर का कमिश्नर नियुक्त किया गया था। जहॉं उन्होंने लंबे समय तक अपने कार्यों को बखूबी पूरा किया। भोपाल में ज्वाईंनिग से पहले पवन कुमार ने बडे अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद ज्वाइन किया। डॉ पवन सन् 1999 बैच के आईएएस हैं।
कमिश्नर पवन कुमार की ज्वाईंनिंग के दौरान कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान कमिश्नर से अपना परिचय कराते हुए स्टॉफ के कर्मचारियों ने भी मुलाकात की। इसके साथ स्थानांतरित किये गये प्रदेश भर में ज्यादातर अधिकारियों ने अपनी नई ज्वाईंनिंग कर ली। जिन अधिकारियों ने अभी ज्वाईंनिंग नहीं की है कयास लगाये जा रहे हैं वह भी जल्द ज्वाइन कर लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS