Bhopal News : कम संख्या में सिटी बस चलने से लोग होते रहे परेशान, तीसरे दिन भी ऑटो का लिया सहारा

भोपाल। राजधानी में शुक्रवार को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने के एक दिन पहले से बंद बीसीएलएल की सिटी बसें तीसरे दिन भी पूरी तरह से नहीं चल पाई हैं। पहले दिन एक भी सिटी बस नहीं चली, जबकि दूसरे दिन 50 बसें बाहर से आईं, जबकि तीसरे दिन सिर्फ 100 बस चल रही थीं। इससे लोग दिनभर परेशान होते रहे। बस स्टाप पर इंतजार कर रहे यात्रियों के अनुसार ऑटो का भी काफी देर तक लोग इंतजार करते रहे।
रविवार से सभी बस सड़क पर आ जाएंगीं
बीआरटीएस कॉरीडोर के बस स्टाप पर कुछ देर तक लोगों ने इंतजार किया, लेकिन बसों के न चलने की जानकारी मिली तो उन्होंने ऑटो तलाशना शुरू किया। सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को मिसरोद से शहर की तरफ आने जाने में हुई, जबकि बसों के न चलने से आपे जैसे बड़े ऑटो में सवारी क्षमता से अधिक बैठी हुई थीं। बीसीएलएल के अनुसार शनिवार तक बस अधिग्रहण से रिलीज होना थींए लेकिन कुछ बस देर शाम को वापस आ पाईंए जिससे रविवार से सभी बस सड़क पर आ जाएंगीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS