bhopal News : पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, किराना और सब्जी वाले नहीं ले रहे दो हजार का नोट

भोपाल। दो हजार रुपए के नोट चाय नाश्ता, सब्जी वाले, आटो वाले, दूध वाले, गली, कूचों में खुली दुकान और आमआदमी पर भारी पड़ रहे हैं। यूं तो छोटे और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों के पास 2 हजार रुपए के नोट की किल्लत है, लेकिन यदा-कदा कुछ लोगों पास 2 हजार रुपए के अगर नोट हैं तो वह आसपास और बाजारों की दुकानों में, पेट्रोप पंप, मेडिकल स्टोर, हाट बाजार में खपने पहुंच रहा है। दुकानदार सामान देने के बाद वापस तक ले रहा है। कुल मिलाकर दो हजार रुपए के नोट को लेकर किराना व्यापारी, मेडिकल स्टोर और सब्जी वाले आरबीआई के इस निर्देश पर भारी पड़ रहे हैं जो कि RBI ने दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि पहले जहां सौ, दो सौ, चार सौ का सामान खरीदने पर अब ज्यादार ग्राहक सामान खरीदने 2 हजार रुपए के नोटों को ला रहे हैं। अत: खुल्ले पैसे की समस्या के चलते अधिकांश व्यापारी दो हजार रुपए का नोट लेने से इंकार रहे हैं।
जल्द से जल्द नोट से छुटकारा पाने की कोशिश
व्यापारी ईश्वरदास संगतानी के अनुसार 2000 का नोट स्वीकार तो कर रहे हैं ,लेकिन आरबीआई के दो हजार का नोट बंद करने की घोषणा के बाद लोग दो हजार के नोट से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ 100-200 रुपए का सामान खरीद रहे हैं। आरबीआई की घोषणा के पहले कई महीनों से 2 हजार का नोट नहीं देखा, लेकिन अब हर कोई सामान खरीदने के लिए 2 हजार का नोट लेकर आ रहा है। वैसे तो आरबीआई ने लोगों को 30 सितंबर तक बैंकों से नोट बदलने का समय दिया है लेकिन लोग जल्द से जल्द इस नोट से छुटकारा पाने की कोशिश में लग गए हैं।
100 रुपए का सामान खरीदने के लिए 2000 का नोट दे रहे लोग
व्यापारी हरशेन्द्र महाजन के अनुसार 100 रुपए का सामान खरीदने के बाद ज्यादातर लोग 2000 का नोट दे रहे है और यूपीआई से भी पेमेंट नहीं कर रहे हैं। दो हजार नोट देकर सौ, दो सौ रुपए का सामान खरीदने पर अगर हम इस प्रकार खुल्ले देते रहे तो हमारी दुकानदारी तो हो गई। लोगों के पास अगर दो हजार का नोट है तो वह बैंक में जाएं और जमा करें।
हम नोट लेने से मना नहीं कर रहे
दस नंबर मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के महासचिव हरीश चोइथानी के अनुसार मेरी फोटो कॉपी की दुकान है। अब लोग अगर 25-50 रुपए की फोटो काॅपी कराएगा और 2 हजार रुपए का नोट देगा तो मैं इतने खुल्ले पैसे कहां से दूंगा। ऐसे में खुल्ले के अभाव में दो हजार रुपए का नोट लेने से मना किया जा रहा है। ऐसे मेरे यहां ही नहीं, किराना दुकान सहित अन्य दूसरी खान-पान की दुकान में भी लोग 100 रुपए का सामान लेने के लिए 2000 का नोट दिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने व्यापारियों से कहा है कि वे नोट लेने से मना न करें, क्योंकि ऐसा करने से हमारा व्यापार प्रभावित हो सकता है। कई लोग केवल 2 हजार के नोट से छुटकारा पाने के लिए खरीदारी करने आ रहे हैं, इसलिए उन्हें यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है।
- 2 हजार रुपए नोट के बदले सौ, दो सौ का सामान लेना सही नहीं
पुराने शहर स्थित रूपाली साड़ी सेंटर के सुमित गर्ग के अनुसार बाजार में हर किसी के हाथ में दो हजार के नोट दिखाई दे रहे हैं, आरबीआई द्वारा 2 हजार के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद अब लोगों में इन्हें बदलने के लिए होड़ मची हुई है। हम इन नोटों को स्वीकार तो कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों से कम से कम 1 हजार रुपए का सामान लेने का आग्रह कर रहे हैं। कुछ लोग केवल 100 रुपए का सामान लेने के लिए आ रहे हैं जो कि सही नहीं है।
- दो हजार नोट और 100 से 200 रुपए का पेट्रोल, कहां से लाएं खुल्ले, इसलिए कर रहे मनाही
मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के अनुसार दो हजार रुपए के नोट की वापसी वाले आरबीआई के सर्कुलर के बाद लोगों ने पेट्रोल पंपों को नोट बदलने का काउंटर बना लिया है। हर चौथा और पांचवां व्यक्ति 2 हजार रुपए का नोट पंप आॅपरेटर को थमा रहा है। जो लोग पहले 100 से 200 रुपए का पेट्रोल लेने के लिए यूपीआई से भुगतान करते थे वह अब दो हजार का नोट दे रहे हंै। ऐसे में पेट्रोल पंप वाले इतने खुल्ले पैसे कहां से लाए। अत: पंप आॅपरेटर पर यूपीआई से पेमेंट करने का आग्रह किया जाता है और यूपीआई से पेमेंट नहीं करने की स्थिति में नोट का खुल्ला करने से मना किया जा रहा है। नोटबंदी के वक्त भी पेट्रोल पंपों पर पुराने नोट लेने की मनाही नहीं की गई थी। इसी तरह से अभी भी हम अपने पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों से दो हजार रुपए का नोट ले रहे हैं। ग्राहक घबराएं नहीं, अगर वे अपनी गाड़ियों में तेल भरवाने के बाद इसकी पेमेंट दो हजार रुपए के नोट देकर करना चाहते हैं तो पंप मालिक इन्हें मना नहीं कर रहे हैं।
मजदूर की मजदूरी में 2 हजार का नोट
रात दिन एक करने वाला मेहनतकश मजदूर उस समय ज्यादा मजबूर दिखा जब मजदूर को मजदूरी के रूप में दो-दो हजार के नोट थमाए गए। यह वाक्या घटित हो रहा है मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तरों और अन्य पब्लिक सेक्टर के कार्यालयों में। जून के महीने अधिकांश दफ्तरों और कार्यालयों में तिजोरियों में दबी दो हजार नोटों की गड्डियां कर्मचारी को तनख्वाह के रूप्ा मंे वितरित की जा रही हैं।
बड़ा नोट लिया तो हमें ही बार-बार जाना पड़ेगा बैंक
बाजार में कपड़ा दुकान, होजरी, बर्तन और अन्य सामान वाले दुकानदार दो हजार रुपए का नोट लेने से इंकार कर रहे हंै। दुकानदारों का कहना है कि दो हजार का नोट लेने के बाद हमें बैंक जाकर नोट बदलना पड़ेंगे। चौक बाजार में कुछ कपड़ा कारोबारी पूरे नोट का सामान लेने पर नोट चला रहे हैं, जबकि कई इंकार कर रहे हैं।
बैंक में इक्का दुक्का ही पहुंच रहे लोग
स्टेट बैंक चौराहा स्थित एसबीआई शाखा में नोट बदलने के लिए दो काउंटर खोले गए हैं, लेकिन यहां पर इक्का दुक्का लोग पहुंचकर रोजाना नोट बदलवा रहे हैं।
दुकानदार बोला-भैया हमको न दो, हमसे कोई नहीं लेता तो हम क्यों लें
आरबीआई के तमाम निर्देश बेअसर हैं। 2 हजार रुपए का नोट लेने से बच रहे हैं। बागसेवनिया स्थित बाजार में दुकानदार भी ग्राहकों से दो हजार का नोट नहीं ले रहे हैं। बागसेवनिया स्थित राज कलेक्शन पर जब एक ग्राहक कपड़े खरीने के बाद दो हजार का नोट देने लगा तो दुकानदार ने साफ इंकार करते हुए कहा, भैया हमको मत दो हमसे कोई नहीं लेता।
पेट्रोल पम्प पर भी नहीं ले रहे नोट
कटारा हिल्स क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोल पम्प पर गुरुवार को जब एक वाहन चालक ने पेट्रोल भरवाने के लिए दो हजार का नोट देना चाहा तो पंप कर्मचारी ने लेने से मना कर दिया।
दुकानदारों को थमा रहे 2 हजार का नोट
लोग भी अपने पास जमा 2 हजार रुपए के नोटों को जल्द निकालने के चक्कर में छोटी व दैनिक खरीदारी में भी दुकानदार को दो हजार का नोट थमा रहे हैं। लोग बैंकों में जमा कराने की बजाए बाजार में नोट निकालने में लगे हैं।
न दुकानदार ले रहे न पेट्रोल पंप वाले
राजधानी भोपाल में बड़े विक्रेता या व्यापारी, छोटे दुकानदारों, रिटेल व्यापारियों से 2 हजार रुपए का नोट लेने से बच रहे हैं। दरअसल व्यापारियों को डर है कि दो हजार रुपए का नोट लेने और बाद में बैंक में जमा कराने पर इनकम टैक्स वाले परेशान करेंगे। इसलिए कई व्यापारी नोट लेने में आनाकानी कर रहे हैं।
टोल नाके पर 2000 का नोट लेने से इनकार
कोलार के बीमाकुंज स्थित पेट्रोल पंप पर सांईनाथ नगर निवासी राजेंद्र सिंह चौहान गए तो उनसे व अन्य लोगों से दो हजार का नोट नहीं लिया गया। वहीं 11 मील स्थित टोल प्लाजा पर भी नोट लेने से इंकार किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS