Bhopal News : आधुनिक लेजर से होगा पाइल्स फिस्टुला, फिशर रोग का इलाज

भोपाल। अब बीएमएचआरसी में पाइल्स, फिस्टुला, फिशर जैसी एनोरेक्टल बीमारियों के आधुनिक लेजर तकनीक से ऑपरेशन होंगे। इसके लिए आधुनिक तकनीक वाली एडवांस्ड लेजर डायोड मशीन अस्पताल में लगाई गई है।
अगले ही दिन डिस्चार्ज कर दिया जाएगा
मंगलवार को आईसीएमआर के सहायक महानिदेशक जगदीश राजेश ने इस मशीन को मरीजों के लिए शुरू किया। इस दौरान बीएमएचआरसी प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। गैस्टो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. प्रमोद वर्मा ने बताया कि अब तक पाइल्स, फिस्टुला, फिशर, बवासीर जैसी बीमारियों में मरीजों की चीरा लगाकर सर्जरी की जाती थी। मरीज को पूरी तरह ठीक होने में 20 से 25 दिन का समय लगता था। साथ ही मरीज को काफी दर्द होता था। नई मशीन से सर्जरी के दौरान चीरा नहीं लगाना पड़ेगा, लेजर बीम के जरिए ही ऑपेशन हो सकेगा। सर्जरी के बाद होने वाला दर्द 90 फीसदी तक हो जाएगा। साथ ही अगले ही दिन डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
हर माह 30 सर्जरी
जगदीश राजेश ने कहा कि आईसीएमआर गैस पीड़ित मरीजों को गुणवत्ता पूण चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मशीन को उपलब्ध कराना इसी दिशा में एक कदम है। डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिमाह एनोरेक्टल बीमारियों के लगभग 30 मरीजों की सर्जरी होती है। ऐसे एडवांस्ड लेजर डायोड मशीन लाभकारी साबित होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS