Bhopal News : रातीबड़ आत्महत्या करने वाले परिवार के मामले में पुलिस की प्रेसवार्ता, गिरफ्त में आये आरोपी पर खुले राज

Bhopal News : रातीबड़ आत्महत्या करने वाले परिवार के मामले में पुलिस की प्रेसवार्ता, गिरफ्त में आये आरोपी पर खुले राज
X
Bhopal News : भोपाल। भोपाल के रातीबड़ शिव विहार कॉलोनी में कुछ दिनाें पहले सामूहिक आत्महत्या करने वाले परिवार के मामले में रातीबड़ थाना पुलिस और सायबर क्राईम ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किये गये एक आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Bhopal News : भोपाल। भोपाल के रातीबड़ (ratibadh) शिव विहार कॉलोनी (shiv vihar colony) में कुछ दिनाें पहले सामूहिक आत्महत्या करने वाले परिवार के मामले (case) में रातीबड़ थाना पुलिस (police) और सायबर क्राईम (cyber crime) ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किये गये एक आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

डीसीपी साइबर क्राइम ने मीडिया से जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर से फर्जी अकाउंट बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जिला टोंक, राजस्थान राज्य का मूल निवासी हैं जो वर्तमान में जयपुर में पता बदल-बदल कर रहता है।

बच्चों सहित पति पत्नी की थी आत्महत्या

प्रेस कॉन्फ्रेंस डीसीपी ने बताया कि आरोपी फर्जी इंटरप्रायजेज तैयार कर उनके नाम पर करंट बैंक खाता खुलवाकर फ्रॉडस्टरों को फ्रॉड हेतु उपलब्ध कराता है जिसके एवज में यह फ्रॉडस्टरों से प्रतिमाह फिक्स कमीशन प्राप्त करता है। आरोपी को जिस नाम से बैंक खाता खुलवाना होता है उसका छोटा सा बैनर तैयार करवा कर कोई भी किराये से कमरा लेकर वहां का पता बैंक वालों के वेरिफाई करवा देता था। जिसके बाद उस पते पर कभी नहीं रहता था।

भाेपाल साइबर क्राइम पुलिस और राज्य बड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस को अभी और आगे की कडियॉं जोड़ने और इस मामले में और अधिक खुलासे करने की संभावना है। बता दें कि रातीबड में रीवा के रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपने साथ हुई धोखाधडी और ब्लैकमेलिंग से अपनी पत्नी और 2 छोटे मासूमों के साथ खुदकुशी कर ली थी। जिसपर पुलिस कार्रवाई जारी है।


Tags

Next Story