BHOPAL NEWS : भोपाल गैस कांड पर बनी वेबसीरीज का प्रीमियर, दिखेंगे स्थानीय कलाकार

BHOPAL NEWS : भोपाल। वेबसीरीज (web series) द रेलवे मैन (The Railway Man) का ओटीटी (Ott) पर प्रीमियर (Premiere) 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Net flex) पर जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैस कांड पर इस वेब सीरीज की कहानी को तैयार किया गया है।
यह वेब सीरीज सच्ची कहानी पर आधारित है। तीन दिसंबर 1984 को भोपाल में जब गैस कांड़ हादसा हुआ था। उस दौरान भारतीय रेल भोपाल मंडल के कर्मचारियों द्वारा किस तरह से असाधारण वीरता दिखाते हुए परिस्थितियों को कैसे उन जाबांजों ने हैंडल किया था। उनकी गौरव गाथा को इस वेबसीरीज में कहानी के तौर पर प्रदर्शित किया जायेगा।
वीरों की गाथा
भोपाल शहर के लोगों के लिए वह काला दिन जब गैस रिसाव की घटना हुई और उस भयावह रात कितने ही बेगुनाह लोगाें को अपनी जान गवानी पड़ी। वह मंजर आज भी लोगों के जहन में है। इस भयानक हादसे को लेकर पहले भी कई फिल्में बनाई गई हैं। अब वेब सीरीज की कहानी में यह दृश्य एक बार फिर से दिखाया जायेगा।
वेबसीरीज द रेलवे मैन की शूटिंग मुंबई की गई। इसके साथ ही इस सीरीज में अभिनय करने वाले कलाकार भोपाल भी पहुंचे थे। जहां सीरीज के कई दृश्यों को अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया। इस वेबसीरीज में भोपाल शहर के कुछ स्थानीय कलाकारों को भी पर्दे में आने का मौका मिला। वेब सीरीज में इन कलाकारों को लोग स्क्रीन पर देख सकेंगे। वेब सीरीज में काम करने वाले सभी कलाकार एक दूसरे के काम की सरहाना करते नजर आ रहे हैं। भोपाल गैस कांड के दौरान उन वीरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने साहस का परिचय देते हुए मानवता के लिए बड़ा संदेश दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS