Bhopal News : कोलार, कटारा, होशंगाबाद रोड पर प्रॉपर्टी की रिकाॅर्ड खरीद-फरोख्त

Bhopal News : कोलार, कटारा, होशंगाबाद रोड पर प्रॉपर्टी की रिकाॅर्ड खरीद-फरोख्त
X
राजधानी में एक अप्रैल से प्रॉपर्टी के बढ़े हुए रेट लागू होने के बाद भी होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, कटारा, नीलबड़ और रातीबड़ में रिकाॅर्ड रजिस्ट्री दर्ज की गई हैं। दरअसल एक अप्रैल से प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन लागू की गई है, जहां पर पांच सौ लोकेशन पर बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है।

भोपाल। राजधानी में एक अप्रैल से प्रॉपर्टी के बढ़े हुए रेट लागू होने के बाद भी होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, कटारा, नीलबड़ और रातीबड़ में रिकाॅर्ड रजिस्ट्री दर्ज की गई हैं। दरअसल एक अप्रैल से प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन लागू की गई है, जहां पर पांच सौ लोकेशन पर बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है। बावजूद इसके इस क्षेत्र में रिकाॅर्ड रजिस्ट्री दर्ज कराई गई है। जिन क्षेत्रों में अधिक बढ़ोतरी की गई है, वहां पर पहले के मुकाबले कम रजिस्ट्री हो रही है।

रीसेल की प्रॉपर्टी के सौदे हो रहे हैं

पंजीयन विभाग ने शहर को तीन हिस्सों में बांटा है, जिसके तहत सब रजिस्ट्रार दफ्तर के हिसाब से रजिस्ट्री की जाती है। इसमें भोपाल-1, भोपाल-2 और भोपाल-3 है। भोपाल टू में होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, कटारा, नीलबड़ रातीबड़ का क्षेत्र आता है। इसमें साकेत नगर, शक्ति नगर शामिल नहीं हैं। ये भोपाल-3 गोविंदपुरा में आते हैं। बाकी काफी हिस्सा भोपाल टू में आता है। इसमें नए शहर का 60 फीसदी हिस्सा शामिल है। इस कारण यहां नई प्रॉपर्टी, रीसेल की प्रॉपर्टी के सौदे हो रहे हैं।

भोपाल वन और थ्री में बच जाते हैं स्लॉट

भोपाल टू और थ्री में पदस्थ सब चार सब रजिस्ट्रारों के स्लॉट पिछले कई दिनों से एक दिन पहले ही फुल हो जाते हैं। वहीं भोपाल वन और थ्री में स्लॉट बच जाते हैं। ये सिलसिला गाइडलाइन में रेट बढ़ने से चल रहा है। पंजीयन अफसरों ने सिर्फ रजिस्ट्री संख्या के आधार पर आय बढ़ाने के लिए इस जोन की नई कॉलोनी शामिल कर रेट तय कर दिए हैं।

Tags

Next Story