Bhopal News : भोपाल मे रिपोर्ट ऑन मल्टी डायमेंशनल पॉवर्टी कार्यक्रम का हो रहा आयोजन , सीएम शिवराज हुए शामिल

भोपाल । भोपाल में नीति आयोग की रिपोर्ट पर आधारित रिपोर्ट ऑन मल्टी डायमेंशनल पॉवर्टी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है । जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने पहुंचे है । यह कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है ।
नीति आयोग की रिपोर्ट की बड़ी बाते
मध्यप्रदेश में 2015-16 से 2019-21 के बीच 1 करोड़ 36 लाख लोग गरीबी के चक्र से बाहर आ गए हैं। प्रदेश में गरीबी की तीव्रता 47.25% से घटकर 43.70% हो गई है। देश से गरीबी का बोझ कम करने में एमपी ने 10% का उल्लेखनीय योगदान दिया है। प्रदेश में पांच वर्षों की अवधि में गरीबों की संख्या में 15.94% की गिरावट आई है। वर्ष 2015-16 में 36.57% से घटकर यह 2019-21 में 20.63% रह गई है। सभी राज्यों में मध्यप्रदेश में सबसे तेजी से कमी देखी गई है।
सीएम शिवराज ने क्या कहा
सीएम ने कहा कि नीति आयोग ने मल्टी डायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में 15.94 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर हुए हैं। कुल मिलाकर 1.36 करोड़ लोग गरीबी सीमा से बाहर हुए हैं। यह हम नहीं नीति आयोग कह रहा है। मैं समझता हूं मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। एक करोड़ 36 लाख लोगो को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अलग-अलग लाभ दे रहे हैं उसका इंपैक्ट आता है।
सीएम ने आगे कहा कि हम खुशी जीवन चाहते हैं। मनुष्य क्या है, सामान्य रूप से यह शरीर है। खुश रहने का मतलब है अलग-अलग संशाधन, जिनके पास यह संशाधन है वो गरीब नहीं। लेकिन भारतीय सोच यह नहीं है। मन का सुख और शरीर का सुख अलग-अलग है। बेटी जो अपनी बेटी को गले लगा लेती है उसे मन का सुख कहते हैं। कविता कोई कविता सुनाएं तो यह भी मन का सुख है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS