Bhopal News : डिलेवरी के लिए जा रहे सात सिलेंडरों में कम निकली तीन-तीन किलो गैस

Bhopal News : डिलेवरी के लिए जा रहे सात सिलेंडरों में कम निकली तीन-तीन किलो गैस
X
उपभोक्ताओं को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर में ढाई से तीन किलो तक कम गैस दी जा रही है।

भोपाल। उपभोक्ताओं को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर में ढाई से तीन किलो तक कम गैस दी जा रही है। मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर शाहपुरा त्रिलंगा में सिद्धार्थ गैस एजेंसी के तीन ऑटो परवलिया थाने के सामने रोके। जब सात सिलेंडरों को तौला गया तो उसमें ढाई से तीन किलो तक गैस कम निकली। जिसे खाद्य और नापतौल विभाग ने जब्त कर लिया है।

कलेक्टर कोर्ट में पेश किया

कार्रवाई के बाद खाद्य और नापतौल विभाग की टीम गैस एजेंसी के गोदाम पर पहुंची, जहां स्टॉक और सिलेंडरों की जांच की गई, जिसमें 43 घरेलू गैस सिलेंडर और 49 कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए हैं। टीम ने तीनों ऑटो को भी परवलिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर वजन करने के बाद ही लेना चाहिए। अगर कोई एजेंसी संचालक इंकार करता है, तो शिकायत की जा सकती है। संचालक के ख़िलाफ केस दर्ज कर कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Tags

Next Story