Bhopal News : 100 करोड़ रुपए की लागत से राजधानी में बनेगा श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर

भोपाल। राजधानी भोपाल के 800 वर्ष से भी अधिक प्राचीन मंदिर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर का विस्तार किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को छोला श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में ‘श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर’ का शिलान्यास किया। मंत्री सारंग ने कहा कि महाकाल कॉरिडोर की तरह नरेला विधानसभा के छोला क्षेत्र में ‘श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर’ बनाया जा रहा है।
बड़ी संख्या में इलाके के श्रद्धालु सम्मिलित हुए
करीब 100 करोड़ की लागत से पूरे क्षेत्र का विकास किया जायेगा| पहले चरण में 20 करोड़ की लागत से श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर बनाया जाएगा। 21 एकड़ में मंदिर समेत कॉरिडोर डेवलप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह राजधानी का सबसे प्राचीनतम मंदिर है। इसका जीर्णोद्धार नए सिरे से किया जाएगा। खेड़ापति मंदिर को राजधानी का सबसे भव्य मंदिर के रूप में डेवलप किया जाएगा। मंदिर परिसर के समीप मार्केट भी सुव्यवस्थित किया जाएगा। श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के शिलान्यास के अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत जगदीश दास , गुफा मंदिर महंत राम प्रवेश दास महाराज, वृंदावन से आचार्य देवमुरारी बापू, वाटिका धाम महंत हरिराम दास सहित बड़ी संख्या में इलाके के श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर और छोला दशहरा मैदान होंगे एक
मंत्री सारंग ने बताया कि वर्तमान में छोला दशहरा मैदान व मंदिर परिसर के बीच सड़क गुजरती है। वहीं नए डिजाइन में मंदिर और मैदान एक हो जायेंगे। मंदिर के सामने की सड़क को दशहरा मैदान के पीछे से घूमाकर डायवर्ट किया जाएगा। विदिशा रोड से आने जाने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान को पवेलियन के रूप में डेवलप किया जाएगा।
नीचे मार्केट होगा। ऊपर लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। छोला दशहरा मैदान में बड़े आयोजनों में आने वाले लोगों को सड़क पर न खड़ा होना पड़े। इसके लिए बैठक व्यवस्था बनाई जाएगी। सड़क को दशहरा मैदान के पीछे की तरफ से घूमाकर निकाला जाएगा। इससे आने जाने वाले वाहनों को न तो जाम लगेगा और न ही आने जाने में दिक्कत होगी।
काली परेड से अयोध्या बायपास तक बनेगा छोला फ्लाईओवर
मंत्री सारंग ने बताया कि श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के प्रांगण के ऊपर से आर्च नुमा फ्लाईओवर भी ख़ास होगा। लगभग 4.80 किमी लंबा यह फ्लाईओवर यूनियन कार्बाइड के पास काली परेड से अयोध्या बायपास तक 3646.27 लाख की लागत से बनाया जायेगा। इस ब्रिज के बन जाने से क्षेत्र में यातायात का घनत्व कम होगा।
बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार
कॉरिडोर बनने से यहां पर पर्यटक आएंगे। यहां पर बाहर से आने वाले लोगों को आने के लिए निशातपुरा स्टेशन पर उतरना होगा। बस से आने पर डीआईजी बंगला के पास तैयार हो रहे बस स्टैंड पर उतरकर ई-रिक्शा से मंदिर पहुंच पाएंगे। मंत्री सारंग ने वार्ड 70 में शेष डामरीकरण कार्य, वार्ड 59तमिल समाज मंदिर के समक्ष सड़क निर्माण, प्रेमनगर में जल वितरण नलिकाओं के नवीनीकरण, सुंदर नगर में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर बनेगा श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर
मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला की रक्षा करने वाले श्री खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर को नए सिरे से डेवलप किया जाएगा। करीब 100 करोड़ की लागत से इस पूरे क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना पूरी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मंदिर को महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा। मंदिर भी भव्य बनेगा। उसके कॉरिडोर को सुदंर और आकर्षक बनाया जाएगा। यहां पर आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर घूमने में दिक्कत न हो इसके लिए जगह-जगह पर साइनेज लगाए जाएंगे। जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
कई बड़ी हस्तियां कर चुकी हैं श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के दर्शन
नरेला विधानसभा के छोला क्षेत्र में स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर लोखों लोगों की आस्था का केंद्र है। छोला दशहरा मैदान के पास स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर की मान्यता है कि इसमें मूर्ति मानव निर्मित नहीं है। बल्कि, जनकल्याण करने स्वयं हनुमान जी ने इस स्थान का चयन किया और मूर्ति प्रकट हुई। समय के साथ-साथ मंदिर के स्वरूप में परिवर्तन होता रहा और आज यह मंदिर भव्य स्वरूप में है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस पूरे क्षेत्र के डेवलपमेंट की कार्ययोजना तैयार करवाई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री समेत अनेक हस्तियां यहां दर्शन कर चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS