Bhopal News : प्राइवेट टैक्सी कंपनियों के खिलाफ टैक्सी चालकों ने खोला मोर्चा , मांग ना पूरी होने पर दी हड़ताल की चेतावनी

भोपाल । राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पर शहर के 1200 से ज़्यादा टैक्सी चालक हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे है । यह हड़ताल का अभियान ओला उबर और रैपीडो के ख़िलाफ़ चलाया जा रहा है । जिसके तहत 1200 से ज़्यादा टैक्सी चालको ने सरकार को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है ।
प्राइवेट कंपनियों की कमीशनखोरी पर रोक लगाए
दरअसल टैक्सी चालकों का कहना है कि वह ओला उबर और रैपीडो जैसी टैक्सी कंपनियों द्वारा उनको प्रताड़ित किया जा रहा है । यह कंपनी कमीशनखोरी के एवज में बड़ी रकम ले रही है । जिस कारण उन्होने ओला उबर और रैपीडो के ख़िलाफ़ अभियान चलाया है औऱ सरकार को चेतावनी दी है कि प्राइवेट कंपनियों की कमीशनखोरी पर रोक नहीं लगाई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी ।
साथ ही टैक्सी चालकों ने यह दावा किया कि बिना अनुमति और परिवहन विभाग के रजिस्ट्रेशन के कई निजी वाहन चालक कमर्शियल वीइकल इन प्राइवेट टैक्सी कंपनियों द्वारा संचालित कर रहे हैं । जिसके खिलाफ सरकार को कदम उठाना चाहिए ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS