Bhopal News : दस मोबाइल वैन मोहल्लों में जाकर बेच रहीं 275 रु. में दस किलो ‘भारत आटा’

Bhopal News :  दस मोबाइल वैन मोहल्लों में जाकर बेच रहीं 275 रु. में दस किलो ‘भारत आटा’
X
प्याज और आटे की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने भारत आटा लांच किया है। जिसे बेचने की जिम्मेदारी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया को सौंपी गई है।

भोपाल। प्याज और आटे की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने भारत आटा लांच किया है। जिसे बेचने की जिम्मेदारी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया को सौंपी गई है। गुरुवार को फेडरेशन के एमपी नगर स्थित दफ्तर और बिट्टन मार्केट के प्रदर्शनी बाजार से रिटेल आउटलेट की शुरुआत की गई। इसके साथ दस मोबाइल वैन से भी आटा और प्याज बेचे जा रहे हैं। एक हफ्ते में इन काउंटरों से चने की दाल भी बेची जाएगी। दाल की कीमत 60 रुपए किलो तय की गई है। आटे को दस किलो के पैक में रखा गया है, जो 275 रुपए में दिया जा रहा ह। जबकि दो किलो प्याज प्रति व्यक्ति 25 रुपए किलो के हिसाब से दी जा रही है। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में एक-दो दिन में इसकी शुरुआत हो सकती है।

इंदौर समेत अन्य शहरों में भी बेचेंगे

ब्रांच मैनेजर ने बताया कि एक-दो दिन में इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, विदिशा, मुरैना, हरदा, बैतूल, उज्जैन में भी जल्द ही आटा वितरण काउंटर खोले जाएंगे। जहां उपभोक्ताओं को रियायती भाव में आटा दिया जाएगा। इसके साथ प्याज और दाल भी रियायती दरों पर ली जा सकेगी।

एफसीआई से गेहूं लेकर बनवाया जा रहा आटा

फेडरेशन की भोपाल ब्रांच मनेजर अपर्णा सिंह ने ‘हरिभूिम’ को बताया कि प्रति व्यक्ति 10 किलो पैक्ड आटा दिया जा रहा है। प्रति किलो 27.50 रुपए रेट है। एफसीआई से गेहूं लेकर मिलर के जरिए आटे के रूप में यह आम उपभोक्ताओं को कम रेट पर दिया जा रहा है। बाजार में खुले और पैक्ड आटे की कीमत अधिक है। पुराने शहर के मुख्य बाजार समेत चक्कियों पर कीमत 32 से 35 रुपए प्रति किलो तक है। वहीं, ब्रांडेड पैक्ड आटे की कीमत 40-42 रुपए किलो तक है।

Tags

Next Story