Bhopal News ; सबसे पहले आएंगे दक्षिण-पश्चिम के रुझान मध्य और उत्तर का बाद में आएगा परिणाम

भोपाल। राजधानी में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद मतगणना की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। जिसके तहत 3 दिसंबर रविवार को सुबह आठ बजे से कर्मचारी, दिव्यांग और बुजुर्गों द्वारा डाले गए मतपत्रों की गिनती शुरु होगी। जिसके लिए एक विधानसभा में तीन से चार टेबल लगाई जा रही है।
96 उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी
इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरु कर दी जाएगी। एक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। जहां एक बार में 14 मतदान केंद्रों की ईवीएम के वोट पता चलेंगे। इस तरह विधानसभा के मतदान केंद्रों के हिसाब से राउंड होंगे। टोटल मतदान केंद्र और पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद विधानसभा का रिटर्निंग अधिकारी कुल वोटों का सर्टिफिकेट जारी करेगा। जिससे उम्मीदवारों को वोटों के हिसाब से हार-जीत का फैसला होगा। इसके साथ ही जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमा रहे 96 उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी।
जिले के 2049 मतदान केंद्रों के वोटों की होगी काउंटिंग
विधानसभा मतदान केंद्र राउंड
गोविंदपुरा 373 27
बैरसिया 270 20
उत्तर 246 18
नरेला 332 24
दक्षिण-पश्चिम 235 17
मध्य 245 18
हुजुर 348 25
इन उम्मीदवारों का होगा फैसला
बैरसिया- 9 प्रत्याशी, 1 निर्दलीय
उत्तर- 15 प्रत्याशी, 8 निर्दलीय
नरेला- 23 प्रत्याशी, 14 निर्दलीय
दक्षिण-पश्चिम- 11 प्रत्याशी, 5 निर्दलीय
भोपाल मध्य- 15 प्रत्याशी, 8 निर्दलीय
गोविंदपुरा- 17 प्रत्याशी, 4 निर्दलीय
हुजूर- 6 उम्मीदवार, 1 निर्दलीय
डाले गए वोटों में महिला और पुरुषों का मतदान
विस कुल वोट महिला पुरुष डाले गए वोट
बैरसिया 248097 91093 104673 195766
उत्तर 245386 81051 88501 169557
नरेला 349123 109099 119522 228622
दक्षिण-पश्चिम 232953 67150 70548 137698
मध्य 247454 71882 77873 149820
गोविंदपुरा 393213 119545 128307 247854
हुजूर 370806 125017 136923 261943
कुल वोट 2087032 664837 726347 1391260
नोट - इसमें ट्रांसजेंडर के 76 वोट अलग है।
अंदर और बाहर स्ट्रांग रूम के टीवी स्क्रीन पर राजनैतिक कार्यकर्ताओं की पैनी नजर
अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम रखा गया है। यहां थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसमें 200 जवान तीन शिफ्टों में तैनात है। हालांकि इस कड़ी सुरक्षा के बाद भी कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहने को कहा है। गड़बड़ी को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर लगी टीवी स्क्रीन पर कार्यकर्ता नजर रखे हुए हैं।
पुरानी जेल में सात विधानसभाओं की ईवीएम व वीवीपेट मशीनों को सख्त पहरे में रखा गया है। नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को जेल के बाहर टीवी से कनेक्ट किया गया है। जिससे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी सुरक्षा व्यवस्था को देख सकें। विधानसभा वार तीन-तीन लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने बताया कि पुरानी जेल में मशीन रखने और सील करने की प्रक्रिया के दौरान भी कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस बार विधानसभा वार पास जारी किए गए हैं। ऐसे में प्रत्येक विधानसभा से तीन-तीन कार्यकर्ता यहां तैनात रहते हैं। वो पल-पल की रिपोर्ट दे रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता भी समय-समय पर कार्यकर्ताओं से मिलकर पूरी रिपोर्ट ले रहे हैं।
कर्मचारी कराएंगे ईवीएम के वोटों की काउंटिंग
जिले की सात विधानसभा बैरसिया, नरेला, उत्तर, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर में 17 नवंबर को मतदान होने के बाद अब काउंटिंग की तैयारियां शुरू हो गई है। करीब 1200 कर्मचारी काउंटिंग कराएंगे। यह ट्रेनिंग दो बार दी जाएगी। पहली ट्रेनिंग 26 नवंबर के बाद होगी। दूसरी ट्रेनिंग 30 नवंबर को दी जा सकती है। समन्वय भवन और मॉडल स्कूल में दो सत्रों में ट्रेनिंग होगी। दोनों सत्रों में 600-600 कर्मचारी शामिल होंगे। मास्टर ट्रेनर्स कर्मचारियों को काउंटिंग से जुड़ी हर जानकारी देंगे। पुरानी जेल में 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी। सुबह 8 बजे से इसकी शुरूआत हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS