Bhopal News : नगर निगम की ओर से शहर में सप्लाई किए जा रहे पानी की रोजाना होगी जांच

भोपाल। नगर निगम द्वारा शहर में प्रदाय किए जा रहे पीने के पानी की अब रोजाना जांच होगी। साथ ही पूरे शहर में बिछी हुई पानी की पाइप लाइन, ओवरहैड टैंक, संप टैंक की देखरेख और पानी सप्लाई पर भी निगाह रखी जाएगी। पहले की तरह टंकियों पर साफ सफाई की तारीख और आगे कब होगी जांच के बारे में लिखा रहेगा। काफी समय से पानी की क्वालिटी व टंकियों की सफाई को लेकर काफी समय से शिकायत आ रहीं थीं। इसको लेकर ही नगर निगम आयुक्त फ्रेंक नोबल ए ने सोमवार को पूरे शहर की पानी सप्लाई व टैंकों का निरीक्षण करने के बाद दी निर्देश दिए।निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित जल शोधन संयंत्रों, पम्प हाउसों, सम्प टैंकों आदि का निरीक्षण किया और सम्प टैंकों, पाईप लाईनों सहित अन्य उपकरणों के मेंटेनेंस के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल की गुणवत्ता की जांच प्रतिदिन करने के लिए भी निर्देशित किया।
मेनिट परिसर की पानी सप्लाई की भी हुई जांच
निगम आयुक्त ने सोमवार को बरखेड़ीकला व मेनिट परिसर स्थित सम्प टैंकों व पम्प हाउसए श्यामला हिल्स फिल्टर प्लांट आदि का निरीक्षण किया। साथ मेनिट परिसर स्थित सम्प टैंक का निरीक्षण किया। इस सम्प टैंक से संबंधित जलप्रदाय वाले क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की।
मैनिट संप टैंक से इन क्षेत्रों में सप्लाई
मेनिट परिसर स्थित सम्प टैंक से नेहरू नगरए कोटरा सुल्तानाबादए वैशाली नगरए पम्पापुरए राहुल नगर आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय किया जाता है। उक्त सम्प टैंक की मरम्मत कार्य का अवलोकन करते हुए आयुक्त ने मरम्मत कार्यों को जल्दी करने के निर्देश दिए। साथ ही श्यामला हिल्स स्थित जल.शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया और जल.शोधन के लिए प्रयुक्त संयंत्रों का अवलोकन किया एवं प्रत्येक उपकरण व उसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त निधि सिंहए अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
35 अनुपस्थित कर्मियों को नोटिस, एक दिन का वेतन काटा गया
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने श्यामला हिल्स रेस्ट हाउस स्थित जलकार्य विभाग कार्यालय व फॉयर बिग्रेड स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजियों का अवलोकन करते समय अनुपस्थित कर्मचारियों को एक दिन का वेतन काटने व कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। निगम प्रशासन ने जलकार्य विभाग के 21 व फॉयर ब्रिगेड स्टोर के 14 कर्मचारियों सहित कुल 35 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS