Bhopal News : बाबड़िया पुल पर जाम से जल्द मिलेगी राहत, चौड़ी होने लगी दानापानी सड़क

भोपाल। दानापानी रोड व बाबड़िया कला ओवर ब्रिज के पास की सड़क चौंड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। साथ ही इस सड़क की पाइप लाइन भी शिफ्ट की जा रही है। दोनों काम पूरे होने के बाद ब्रिज पर लग रहे जाम से लोगों को राहत मिलेगी।यह जाम रोजाना सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक लगता है। इससे ऑफिस आने जाने व स्कूल बसों को काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार सुरेंद्र रेजीडेंसी के सामने लोक निर्माण विभाग द्वारा लेफ्ट साइड में किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण व विकास कार्य भी किए जा रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण कार्य के बीच आ रही पाइप लाइन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही इस लाइन को तुरंत ही शिफ्ट करने को कहा।
यादगार ए शाहजहांनी पार्क की टंकी कोलार से जुड़ेगी
आइटम फायर सिस्टम व फर्नीचर आदि के संबंध में निगम अधिकारियों व कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने यादगार ए शाहजहांनी पार्क स्थित उच्चस्तरीय टंकी को कोलार लाइन से भरने के लिए 300 एमएम व्यास की पाइप लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। शीघ्र कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शाश्वत मीणा, मुख्य अभियंता पीके जैन, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS