Bhopal News : नरेला विधानसभा मे निकाली गई तिरंगा यात्रा , मंत्री सारंग ने किया हज़ारों तिरंगों का वितरण

Bhopal News : नरेला विधानसभा मे निकाली गई तिरंगा यात्रा , मंत्री सारंग ने किया हज़ारों तिरंगों का वितरण
X
भोपाल की नरेला विधानसभा मे निकाली गई तिरंगा यात्रा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

भोपाल । 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। भोपाल की नरेला विधानसभा मे निकाली गई तिरंगा यात्रा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

नरेला विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी है । यह तिरंगा यात्रा हजारों वाहनों के साथ निकली है । जिसमे भारी भीड़ देखने को मिली है । आप को बता दे कि यह तिरंगा यात्रा नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद क्षेत्र में निकाली गई है । जिसमे मंत्री सारंग के साथ हज़ारों की संख्या मे युवाओं ने भी प्रतिभाग किया है ।

हज़ारों तिरंगा का वितरण भी किया गया

तिरंगा यात्रा के दौरान मंत्री सारंग ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से तिरंगा लगाने की अपील भी की है । जिसके लिए उनके द्वारा यात्रा के दौरान हज़ारों तिरंगा का वितरण भी किया गया है । बता दें कि पीएम मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है। इसी के तहत मंत्री सारंग ने घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा बांटे और रहवासियों से अपने घरों में तिरंगे लगाने की अपील की।

Tags

Next Story