BHOPAL NEWS : कालेज का तुगलकी फरमान, तिलक लगाकर पहुंचने पर प्रतिबंध

BHOPAL NEWS : कालेज का तुगलकी फरमान, तिलक लगाकर पहुंचने पर प्रतिबंध
X
BHOPAL NEWS : भोपाल। राजधानी में संचालित एक निजी कॉलेज ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए तिलक,सिंदूर लगाकर आने पर प्रतिबंध लगाया है। फ़रमान जारी होते ही हिन्दू संघठन में भारी रोष देखने को मिल रहा है।

BHOPAL NEWS : भोपाल। राजधानी में संचालित एक निजी कॉलेज (College) ने तुगलकी फरमान (Order) जारी (Release) करते हुए तिलक (Tilak) ,सिंदूर लगाकर आने पर प्रतिबंध (Ban) लगाया है। फ़रमान जारी होते ही हिन्दू संघठन (Hindu Sangadhan) में भारी रोष देखने को मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि करोद क्षेत्र के मित्तल कॉलेज का यह मामला है। कालेज द्वारा ऐसा फरमान जारी होने के बाद हिन्दू संगठनों ने पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कालेज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ड्रेस कोड के नाम पर कॉलेज प्रशासन औरंगजेब काल दौहराने का प्रयास कर रहा है। हिन्दू संगठनों कॉलेज के इस आदेश को लेकर चेतावनी दी है कि यह आदेश वापस नहीं लेने पर जल्द बड़ा आंदोलन किया जायेगा।





Tags

Next Story