Bhopal News : भोपाल निगम महापौर और कांग्रेस के पार्षद के बीच हुआ हंगामा , जानें क्या था कारण

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election ) होने है । जिसको लेकर एक तरफ जहां प्रदेश स्तर के नेता एक दूसरे दलों के नेताओं पर हमलावर है । तो भोपाल नगर निगम ( bhopal nagar nigam ) मैं भी ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं । इस क्रम में आप भोपाल निगम महापौर ( bhopal mayor ) और कांग्रेस के पार्षद के बीच हंगामे का मामला सामने आया है ।
हुआ यह था कि शुक्रवार को भोपाल के वार्ड नंबर 46 में नगर निगम के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा था । लेकिन नगर निगम ने इस कार्यक्रम में इसी वार्ड के पार्षद और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह गुड्डू को नहीं बुलाया । इस मामले मे कांग्रेस पार्षद के द्वारा महापौर मालती राय के सामने ही अपना विरोध दिखाया गया । इस दौरान पार्षद और महापौर के बीच में नोकझोंक भी देखने को मिली है।
यह कार्यक्रम 46 नंबर वार्ड के नंबर पांच स्टॉप इससे जवाहर पार्क में रखा गया था । जहां पर बुलाया ना जाने पर आहत हुए कांग्रेस पार्षद चौहान ने महापौर मालती राय के सामने ही अपना विरोध दर्ज कराया है । जिस दौरान मालती राय ने भी प्रतिक्रिया दी । जिससे दोनों के बीच नोंकझोंक हो गई ।
इस घटना के बारे में पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान का कहना है कि इस मामले को उनके और उनकी पार्टी के द्वारा नगर निगम की मीटिंग में उठाया जाएगा । क्योंकि मैं इसी वार्ड का पार्षद हूं फिर भी मेरे वार्ड में निगम के कार्यक्रम की सूचना मुझे ही नहीं दी गई । इस कार्यक्रम की तैयारी गुरुवार से की जा रही थी । मुझे एंड वक्त पर इस कार्यक्रम के बारे में बताया गया । इस वार्ड की जनता ने मुझे अपना पार्षद चुना है और निगम मुझे ही कार्यक्रम मे नही बुला रहा है । यह वार्ड के नागरिकों और पार्षद दोनों का अपमान है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS