Bhopal News : 21.37 करोड़ की लागत से कोलार के वार्ड 80 से 85 में निर्बाध विद्युतीकरण के लिए 33 केवी लाइन से जोड़ने का कार्य प्रारंभ

Bhopal News : 21.37 करोड़ की लागत से कोलार के वार्ड 80 से 85 में निर्बाध विद्युतीकरण के लिए 33 केवी लाइन से जोड़ने का कार्य प्रारंभ
X
अपने तेजी से होते विकास कार्यों को लेकर चर्चा में रहती भोपाल की हुजूर विधानसभा में अब नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य भी तेजी से जारी है।

भोपाल। अपने तेजी से होते विकास कार्यों को लेकर चर्चा में रहती भोपाल की हुजूर विधानसभा में अब नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य भी तेजी से जारी है। सड़क, पेयजल, सीवेज की व्यवस्था पर कार्य पहले से ही जारी है। अब हुजूर विधानसभा के कोलार के वार्ड 80 से 85 के नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 33 केवी नेटवर्क लाइन डाली जा रही है। अभी कोलार के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय के लिए 33 केवी लाइन मंडीदीप से आ रही है, लेकिन दूरस्थ स्थानों पर लाइन लंबी होने एवं दूरी अधिक होने से लाइन में खराबी की आशंका अधिक होती है। लाइन खराब होने से कई बार दूरस्थ इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो जाती है।

इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 21.37 करोड़ होगी

इस समस्या से निपटने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से अब कटारा, बंगरसिया, रापड़िया, अमझरा, बगली, बर्राई, मिसरोद, समरधा, सेमरी, पिपलिया, केशो, रतनपुर, 11 मील, सलैया, त्रिभुवन कॉलोनी, नयापुरा आदि क्षेत्रों के उपकेन्द्रों 33 केवी लाइन से जोड़ने के लिए काम किया जाएगा। कई क्षेत्रों में नवीन 33 केवी लाइन डालने से डबल सप्लाई की व्यवस्था होगी, जिसके चलते एक लाइन खराब होने पर दूसरी से सप्लाई बरकरार रहेगी। निर्बाध विद्युत प्रदाय के इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 21.37 करोड़ होगी।

आज हुजूर में सड़कों का जाल है

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा नागरिक प्रगति से क्षेत्रीय प्रगति को ही असली विकास मानता है और नागरिक प्रगति तभी होती है जब उसे मूलभूत सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सकें। इसके लिए हमने सड़क, पेयजल, सीवेज, आवास आदि सुविधाओं की सुलभता सुनिश्चित की है। आज हुजूर में सड़कों का जाल है, हर घर में नल से जल देने की योजना पर काम किया जा रहा है। सीवेज का प्रोपर चैनलाइजेशन किया जा चुका है, कई क्षेत्रों में काम जारी है। विद्युत आपूर्ति के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था है। लेकिन अभी कोलार क्षेत्र में 33 केवी की लाइन द्वारा मंडीदीप से सप्लाई करती है। दूरी अधिक होने के कारण कई बार सप्लाई में परेशानी आती है जिसे दूर करने के लिए कुछ क्षेत्रों में डबल लाइन सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है। जिससे यदि एक लाइन में सप्लाई की समस्या आती है तो दूसरी 33 केवी से आपूर्ति की जा सके। हम बिजली की एडवांस व्यवस्था की ओर कदम बढ़ा रहे हैं ताकि नागरिकों को कोई समस्या न हो। हुजूर के नागरिकों की सुविधाओं का विस्तार करना ही मेरी प्राथमिकता है।

नई व्यवस्था में यह कार्य शामिल

0.46 करोड़ लागत से सनखेडी, समरधा, दानिश हिल्स उपकेन्द्रों पर वोल्टेज में सुधार हेतु कैपेसिटर बैंक स्थापना।

3.20 करोड़ लागत से बैरागढ़ चिचली, मिसरोद, समरधा, मंदाकिनी उपकेंद्रों पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की जाएगी।

1.57 करोड़ लागत से नयापुरा, सनखेड़ी उपकेन्द्रों पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था।

3.78 करोड़ लागत से 33 के व्ही. लाइनों का इंटरकनेक्शन किया जाएगा।

3.01 करोड़ लागत से 11 के व्ही लाइनों का इंटरकनेक्शन एवं 11 के व्ही लाइन कंडक्टर ऑग्मेंटेशन।

41.39 करोड़ लागत से 11/0.4 केवी नवीन वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना।

47.96 करोड़ लागत से एल टी. लाइन केबलीकरण।

Tags

Next Story