Bhopal Open Beer Bar : अहाते बंद होने के बाद शहर में खुलेंगे एक दर्जन बीयर बार

भोपाल। शहर की शराब दुकानों से सटे अहाते बंद होने के बाद शहर में बार की डिमांड बढ़ गई है। जिसको देखते हुए एक दर्जन होटल और रेस्टॉरेंट संचालकों ने बार का लायसेंस मांगा है। बुधवार को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम इन बार में लायसेंस देने के लिए निरीक्षण करने पहुंची। एक हफ्ते में इन जगहों पर बार की परमिशन दे दी जाएगी। एफएल-2 और एफएल-3 का बार के नए लायसेंस के आवेदन आए हैं। इससे हर साल सरकार को डेढ़ करोड़ रुपए की आमदनी होगी। वहीं 10 अन्य आवदेन भी आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
अहाते बंद होने से बढ़ा अवैध शराब पीने का चलन
एक अप्रैल से सरकार ने अहाते बंद कर दिए हैं। जिसके बाद होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने का चलन बढ़ गया है। आबकारी विभाग को पिछले एक माह में दर्जन भर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने एफएल-2 और एफएल-3 के लाइसेंस के लिए आवेदन दिए हैं। इनमें कुछ होटल और रेस्टारेंट ऐसे भी है, जिनके यहां लगातार छापे की कार्रवाई की गई है। स्मोक ग्रिल हाउस, डीबी माल एमपी नगर, इन दा कोजमोज, एमपी नगर, होटल दी रेसीडेंसी, एमपी नगर, क्लब ओबोलो, आशिमा मॉल, हंटर स्पोर्ट्स क्लब पब एंड रेस्टोरेंट, बिट्टन मार्केट, एसऑफ क्लब एयर बार एंड लाउंज बावड़िया कलां, काउ बॉय रेस्टोरेंट विट्टन मार्केट, पिकनिक रेस्टोरेंट केरवा डेम, होटल कान्हा पाम स्प्रिंग्स होशंगाबाद रोड, होटल मनप्रीत अशोका गार्डन और वीरोनिका फूड्स जेके रोड ने बार का लायसेंस मांगा है। सहायक आबकारी आयुक्त दीप रायचुरिया का कहना है कि राजधानी में करीब दर्जन भर होटल और रेस्टारेंट संचालकों ने बार के लाइसेंस के लिए आवेदन दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS