Bhopal Passenger Train : भोपाल से इटारसी के बीच जल्द दौड़ सकती है मेमू ट्रेन, अपडाउनर्स को होगी सहूलियत

Bhopal Passenger Train : भोपाल से इटारसी के बीच जल्द दौड़ सकती है मेमू ट्रेन, अपडाउनर्स को होगी सहूलियत
X
भोपाल से इटारसी के बीच जल्द ही मेमू ट्रेन दौड़ सकती है। इसके चलने से रोजाना हजारों यात्रियों को फायदा होगा। इनमें अपडाउनरों की संख्या ज्यादा होगी। यह ट्रेन सुबह और शाम को दो फेरे लगा सकती है। दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल की ओर से जोन व जोन से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है।

भोपाल। भोपाल से इटारसी के बीच जल्द ही मेमू ट्रेन दौड़ सकती है। इसके चलने से रोजाना हजारों यात्रियों को फायदा होगा। इनमें अपडाउनरों की संख्या ज्यादा होगी। यह ट्रेन सुबह और शाम को दो फेरे लगा सकती है। दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल की ओर से जोन व जोन से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। संभवता रेलवे की अक्टूबर में जारी होने वाली नई समय सारणी के साथ ही इसका शेड्यूल जारी किया जा सकता है।

रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस ट्रेन को लेकर तीन साल पहले योजना बनाई गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण व तीसरी लाइन के काम सहित अन्य मामलों के चलते यह टली रही है। लेकिन अब रानीकमलापति-इटारसी सेक्शन पर तीसरी लाइन का काम करीब-करीब पूरा हो गया है।इसके चलते अब इस ट्रेन को चलाने को लेकर रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है।

चला रहे मेमू ट्रेन

अभी भोपाल से बीना और इटारसी से कटनी के बीच मेमू ट्रेनों को संचालन जारी है। इटारसी से एक मेमू ट्रेन खंडवा के लिए भी चलाई है। कोरोना के पूर्व पैसेंजर ट्रेनें चलती थी और उनमें यात्री आराम से कम किराए पर सफर करते थे। लेकिन रेलवे ने अब पैसेजर ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। इनकी जगह रेलवे मेमू ट्रेनों को चला रहा है जो अधिक आसान होती है और ट्रेन सफर को जल्दी पूरा कराती हैं। भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया भोपाल से इटारसी के बीच मेमू ट्रेन की जरूरत है। जल्द ही इसका संचालन शुरू हो सकता है।

Tags

Next Story