गांजा तस्कर के कब्जे से छुड़वाई डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन, जंगल की जमीन पर बना रखा था आलीशान घर

गांजा तस्कर के कब्जे से छुड़वाई डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन, जंगल की जमीन पर बना रखा था आलीशान घर
X
भोपाल पुलिस ने राजधानी में रविवार को गांजा तस्कर हमीद खान के द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर किए निर्माण को जमींदोज कर दिया।

भोपाल: राजधानी में रविवार को गांजा तस्कर हमीद खान के द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर किए निर्माण को जमींदोज कर दिया गया, कार्रवाई दो घंटे चली। इस दौरान महिलाओं ने विरोध किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते इनका विरोध नहीं चल सका। माफिया से छुड़वाई गई जमीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। दरअसल, अपराधी हमीद को एमडी की सप्लाई करने के आरोप में पकड़ा गया था। इस पर अयोध्या नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। वर्तमान में आरोपी जेल में हैं।

हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम अनंतपुरा, हथाइखेड़ा डेम के पास की लगभग डेढ़ करोड़ कीमत की 12 हजार वर्गफीट जमीन को रविवार को राजस्व, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। थाना अयोध्या नगर के एनडीपीएस एक्ट के अपराधी हमीद खान का सरकारी जमीन छोटा झाड़ जंगल में अतिक्रमण कर दूध डेयरी का संचालन कर रहा था। यहां 70 से 80 भैंसे रखी गई थीं। यही नहीं उसने सरकारी जमीन पर आलीशान घर बना रखा था। संचालित दूध डेयरी एवं आवासीय भवन के उस भाग को जमींदोज किया गया, जहां वो परिवार के साथ रहता था। इस दौरान कुछ महिलाएं जरूर विरोध दर्ज करा रही थी, लेकिन पुलिस बल के कारण विरोध अधिक देर तक नहीं टिक सका।

Tags

Next Story