Bhopal Police News : शादी कराने के दबाव में नाबालिग घर से भागी, पुलिस ने किया रेस्क्यू

भोपाल। राजधानी में नाबालिग के घर से भागने का मामला सामने आया है। बच्ची के घर वाले जबरदस्ती उसकी शादी करवाना चाहते थे, लेकिन बच्ची अभी आगे पढ़ना चाहती थी, जब घर वाले नहीं माने तो उसने घर से भागने जैसा कदम उठा लिया। पुलिस ने अब नाबालिग को ढूंढकर घर वालों को सौंप दिया है। साथ ही घर वालों को समझाइश भी दी है।
वह अभी पढ़ना चाहती है
महिला थाने के एएसआई अमर सिंह विमल को फोन पर सब्जी विक्रेता बबलू खान ने सूचना दी कि जहांगीराबाद में एक बालिका संदिग्ध अवस्था में बाजार में घूम रही है। अमर सिंह विमल मामले की गंभीरता को समझते हुए वहां पहुंचे। बच्ची ने पूछाताछ में बताया कि घरवाले उसकी शादी कराने का बोल रहे हैं लेकिन वह अभी पढ़ना चाहती है, इसलिए घर से बिना बताए सहेली के यहां आ गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS