bhopal pollution level : सड़कों पर होगा पानी का छिड़काव, कमर्शियल वाहनों की होगी पीयूसी चैकिंग

bhopal pollution level : सड़कों पर होगा पानी का छिड़काव, कमर्शियल वाहनों की होगी पीयूसी चैकिंग
X

भोपाल। राजधानी में दिनों दिन खराब हो रहे हवा के स्तर को लेकर अब जिला प्रशासन और नगर निगम सख्ती बरतेगा। इसके लिए नगर निगम ऐसी सड़कें जहां पर वाहनों के आवागमन की वजह से धूल अधिक उड़ती है, वहां पानी का छिड़काव करेगा। शहर में चल रहे वाहन खासतौर पर कमिर्शियल वाहनों का पीयूसी चैक कराया जाएगा। इसके साथ निर्माण स्थलों के आसपास हरी नेट लगाकर धूल के कणों को कंट्रोल करने की कोशिश की जाएगी। अगर कहीं भी कचरा जलाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को संभाग कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह, निगम कमिश्नर फ्रैंक नोबल ए. समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए।

निगम कमिश्नर को तत्काल पहल करने के निर्देश दिए

बठक में बताया गया कि शहर में वायु गुणवत्ता मापने के लिए टीटी नगर, पर्यावास भवन और ईदगाह हिल्स में ऑटोमैटिक सिस्टम लगे हैं। इस समय तीनों ही जगह में अभी एक्यूआई 300 के पार है। कमिश्नर ने भोपाल शहर में बढ़ते प्रदूषण और दूषित हवा को सामान्य स्तर पर लाने के लिए कलेक्टर और निगम कमिश्नर को तत्काल पहल करने के निर्देश दिए हैं।

पेट्रोल पंपों पर बनाए जाएंगे पीयूसी जांच केंद्र

कमिश्नर ने शहर में पीयूसी की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंपों पर अनिर्वाय रूप से पीयूसी जांच केंद्र बनाए जाएं। कलेक्टर ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान खासतौर पर कमर्शियल वाहनों का पीयूसी जांच होना चाहिए। शहर की सभी सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच अनिवार्य की जाए।

हरी नेट से बंद कर होगा निर्माण का काम

कमिश्नर ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि धूल कण हवा में जाने से रोकने के लिए हरी नेट लगाएं। उन्होंने सभी तरह के ईंधन से होने वाले धुएं के स्त्रोत का पता लगाने और इधर-उधर कचरा जलाना तत्काल प्रतिबंधित करने के लिए भी कहा है।

इधर, हवा की रफ्तार बढ़ते ही कम हुआ वायु प्रदूषण नमी बढ़ने के साथ गिरा पारा, रात में 16 डिग्री पार

राजधानी में सोमवार को हवाओं की रफ्तार में मामूली बढ़त से प्रदूषण की मात्रा में कमी दर्ज की गई है। शहर के कलेक्टोरेट और टीटीनगर इलाके सोमवार को वेरी पुअर कैटेगरी से पुअर कैटेगरी में दर्ज हुए हैं। वहीं, पर्यावरण परिसर इलाका सोमवार को भी वेरी पुअर कैटेगरी में रहा। हवाओं की रफ्तार के साथ ही नमी में भी कुछ बढ़त से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सोमवार को दिन के तापमान में गिरावट रही, जबिक रात का पारा औसतन आधा डिग्री तक बढ़ गया। इससे रात में सर्दी का असर कम रहा। प्रदेश में अभी हवाएं दक्षिण पूर्वी और पूर्वी रहने से हवा में नमी की मात्रा बढ़ी है, जिससे रात के तापमान में बढ़त रही। दिन में बादलों के आने-जाने से कुछ गिरावट रही। मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी हवाएं दक्षिण पूर्वी और पूर्वी रहने से हवा में कुछ नमी बढ़ रही है, जिससे बादल और तापमान में गिरावट हो रही है। रात के पारे में मामूली बढ़त हो रही है। यह सिलसिला दो दिन रहेगा। इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिसका ज्यादा असर नहीं होगा। प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं।

दिन में 31 डिग्री के करीब आया पारा

सोमवार को भोपाल में दिन का पारा 1.7 डिग्री गिरकर 30.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा है। रात में यह दशमलव 3 डिग्री बढ़कर 16.1 डिग्री पर रहा। यह नॉर्मल से 1.7 डिग्री अधिक है।

सोमवार को भोपाल में दिन का पारा 1.7 डिग्री गिरकर 30.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा है। रात में यह दशमलव 3 डिग्री बढ़कर 16.1 डिग्री पर रहा। यह नॉर्मल से 1.7 डिग्री अधिक है।

शहर का एक्यूआई आया कंट्रोल में

सोमवार को शहर की हवा में प्रदूषण की मात्रा में कुछ कमी दर्ज की गई। मप्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार शहर के तीन प्रमुख इलाकों में एक्यूआई औसतन पुअर रहा। कलेक्टोरेट इलाके में यह 300, टीटी नगर में 277 पर दर्ज हुआ। यह दोनों इलाके पुअर कैटेगरी में रहे। वहीं पर्यावरण परिसर में एक्यूआई 310 पर वेरी पुअर ही दर्ज हुआ है। यहां पीएम 2.5 की मात्रा 132.74 और पीएम 10, 185.08 पर रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा में कमी आने के पीछे प्रमुख कारण धूल और धुएं में कमी रही। सोमवार को शहर और आसपास हवाओं की रफ्तार 10 से 12 किमी प्रति घंटे के करीब रहने से धूल और धुएं में कमी रही, इससे एयर प्रदूषण में कमी दर्ज होना स्वभाविक है। इससे पहले पिछले चार दिन से शहर में हवाओं की रफ्तार 8 से 10 किमी के बीच ही रही, जिससे प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Tags

Next Story