Bhopal Railway News: अमरकंटक, जनशताब्दी और अगरतला एक्स. सहित 10 ट्रेनें की गई निरस्त, 2 के रूट बदले

भोपाल। भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया है। दरअसल भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा एवं जुझारपुर केबिन लाईओवर कार्य के चलते कार्य किया जाना है। जिसको लेकर रेलवे ने अलग-अलग तारीखों पर 10 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 2 ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा ऐप एनटीईएस या रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर सकते हैं। रेलवे यात्रियों को नियमानुसार रिफंड भी करेगा।
इंटरलाॅकिंग के कारण रेलवे ने लिया निर्णय
रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल के इटारसी-भोपाल रेलखंड के बीच पवारखेड़ा एवं जुझारपुर केबिन लाईओवर कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया है। इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 11464 जबलपुर - सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल होकर चलाई जाएगी। वहीं 23 , 24 एवं 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 11463 सोमनाथ - जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर चलेगी। इसके अलावा ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस तथा 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
12061 रानी कमलापति - जबलपुर एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त तक एवं 12062 जबलपुर - रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 से 28 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
12853 दुर्ग - भोपाल अमरकंटक ट्रेन 23 से 26 अगस्त तक एवं 12854 भोपाल - दुर्ग अमरकंटक ट्रेन 24 से 27 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
01665 रानी कमलापति - अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त को एवं 01666 अगरतला - रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त को निरस्त रहेगी ।
02134 जबलपुर - बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को एवं 02133 बांद्रा टर्मिनस - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त को निरस्त रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS