Bhopal Railway News : झांसी में एप्रन का काम, भोपाल-दिल्ली से आने वाली 30 ट्रेन रद्द रहेंगी

Bhopal Railway News : झांसी में एप्रन का काम, भोपाल-दिल्ली से आने वाली 30 ट्रेन रद्द रहेंगी
X

भोपाल। दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-5 पर वाशेबल एप्रन का मरम्मत कार्य के चलते आने वाले दिनों में कई ट्रेन प्रभावित होंगी। झांसी स्टेशन पर काम के चलते भोपाल व बीना स्टेशन से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनों को 11 से 30 अक्टूबर के बीच रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें करीब 50 दिनों तक निरस्त रहेंगी। इससे भोपाल से झांसी व दिल्ली जाने वाले हजारों यात्रियों को खासी परेशानी होगी।

यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

12189-जबलपुर-निजामुद्दीन, महाकौशल एक्सप्रेस- 11 से 28 सितंबर तक रद्द

12190-निजामुद्दीन-जबलपुर, महाकौशल एक्सप्रेस- 12 से 29 सितंबर तक रद्द

12121-जबलपुर-निजामुद्दीन,संपर्क क्रांति-13,15,17,20,22,24 सितंबर को रद्द

12122-निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति-14,16,18,21,23,25 सितंबर को रद्द

12155-आरकेएमपी-निजामुद्दीन, भोपाल एक्सप्रेस- 11 से 28 सितंबर तक रद्द।

12156-निजामुद्दीन-आरकेएमपी, भोपाल एक्स.-12 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।

22456- कालका-साईं नगर शिरडी एक्स.- 14,17,21,24,28 सितंबर तक रद्द।

12192-जबलपुर-निजामुद्दीन11 से 28 तक

12191- निजामुद्दीन -जबलपुर श्रीधाम एक्स. 12 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।

22167- सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस-17 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी।

22168- हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस- 18 से 25 सितंबर तक रद्द रहेगी।

Tags

Next Story