Bhopal Railway News : ऑनलाइन टिकट पर ट्रेन के आने व जाने का समय नहीं हो रहा प्रिंट

Bhopal Railway News : ऑनलाइन टिकट पर ट्रेन के आने व जाने का समय नहीं हो रहा प्रिंट
X
इन दिनों ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को नई परेशाानी का सामना करना पड़ा रहा है। दरअसल, ऑनलाइन बुक कराने वाली रेल टिकट पर ट्रेन के आने व जाने का समय प्रिंट नहीं किया जा रहा है।

भोपाल। इन दिनों ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को नई परेशाानी का सामना करना पड़ा रहा है। दरअसल, ऑनलाइन बुक कराने वाली रेल टिकट पर ट्रेन के आने व जाने का समय प्रिंट नहीं किया जा रहा है। बता दें कि रेलवे की ओर से एक अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू किया गया है, जिसमें कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। ऐसे में यात्रियों को बार- बार ट्रेन के स्टेशन पर आने के समय का पता करना पड़ रहा है। जरा सी गलती पर कई यात्रियों की ट्रेन तक निकलने का डर बना रहता है। कई की ट्रेनें भी छूट रही है। इसके चलते हजारों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केस 1

पंकज पाठक नामक यात्री द्वारा 4 नवंबर को रानीकमलापति से दिल्ली जाने के लिए भोपाल एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर को टिकट बुक कराया था। इसमें टिकट को उन्होंने ठीक से नहीं देखा, लेकिन कुछ देर बात उन्होंने टिकट को बारीकी से देखा, तो उसमें ट्रेन का जाने का टाइम नहीं प्रिंट था। जिसके चलते उनको खासी परेशानी हुई।

केस 2

कटार हिल्स निवासी दिलीप जाट को 31 अक्टूबर को ग्वालियर जाने के लिए ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराया था, लेकिन इसमें कई सारी जानकारी सहित एक निजी बैंक का विज्ञापन प्रिंट था। लेकिन टिकट पर जाने का समय अंकित था।

आप जानकारी भेजिए मैं दिखवा लेता हूं

पीआरओ आईआरसीटीसी सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि आप मुझे टिकट की जानकारी भेज दीजिए। मैं मामले को दिखवा लेता हूं।

Tags

Next Story