Bhopal Railway News : दीपावली पर घर तो आए पर अब लौटने के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद...

Bhopal Railway News : दीपावली पर घर तो आए पर अब लौटने के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद...
X
ट्रेनों में अब दीपावली मनाकर लौटने वालों की भीड़, तो वहीं छठ पर्व के चलते घर आने व जाने वालों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ नजर आ रही है।

भोपाल। ट्रेनों में अब दीपावली मनाकर लौटने वालों की भीड़, तो वहीं छठ पर्व के चलते घर आने व जाने वालों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ नजर आ रही है। इसके साथ ही ट्रेनों के स्लीपर क्लास में यात्रियों को कन्फर्म टिकट भी नहीं मिल पा रही है। जनरल डिब्बों में जहां लोगों को खड़े होने की जगह नहीं मिल रही, वहीं स्लीपर में भी काभी भीड़ है।भाईदूज की पूजा के अगले दिन गुरुवार से लोगों ने लौटना शुरू कर दिया, वहीं बड़ी संख्या में लोग छठ पर्व के लिए भी घर जा रहे हैं, जिसके चलते ट्रेनों में दबाव दो गुना हो गया है। स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

अधिकांश ट्रेनों में 140 से अधिक वेटिंग

इस सप्ताह ट्रेनों में भोपाल से बिहार, यूपी, दिल्ली, मुंबई व पुणे की ओर जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं है। भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों में 140 से अधिक वेटिंग है। इसके चलते यात्रियों को सफर मुश्किल हो गया है। बर्थ के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। सामान्य डिब्बों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है। टायलेट में बैठकर सफर कर रहे हैं।

हमसफर में 150 से अधिक वेटिंग

भोपाल से शुरू होने वाली हमसफर जैसी वीआपी ट्रेनों में 150 से अधिक की वेटिंग मिल है। तो वहीं झेलम एक्सप्रेस 200 के करीब वेटिंग देखने मिल रही है। स्लीपर क्लास भी सामान्य डिब्बों की तरह नजर आ रहे है। भोपाल से दिल्ली जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस सहित अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों के स्लीपर क्लास में खासी वेटिंग रही। आने वाले दो-तीन दिनों तक इन ट्रेनों में 100 से ऊपर वेटिंग देखने को मिल रही है।टिकट कन्फर्म होने की भी संभावना कम है।

Tags

Next Story