Bhopal Railway News : किसान आंदोलन के चलते बदले रूट से चल रही छत्तीसगढ़ और मालवा एक्सप्रेस

Bhopal Railway News : किसान आंदोलन के चलते बदले रूट से चल रही छत्तीसगढ़ और मालवा एक्सप्रेस
X
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गाड़ियों को आंशिक निरस्त किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है।

भोपाल। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गाड़ियों को आंशिक निरस्त किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है।

परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया

जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे, फिरोजपुर मण्डल में अमृतसर-सानेह वाल रेल खंड के मध्य कि.मी. 426/5-7 पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 23 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने चलने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर शहर जंक्शन-नकोदर जंक्शन-फिल्लोर-होकर गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है, जो कि जलंधर छावनी जंक्शन स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसी तरह 23 नवंबर को ही अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- डॉक्टर अांबेडकर नगर मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सुच्ची पिंड- जालंधर शहर जंक्शन लोहिया खास जंक्शन-फिल्लोर होकर गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है, जो कि जलंधर छावनी जंक्शन स्टेशन पर नहीं रुकेगी। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर सफर करे।

Tags

Next Story