Bhopal Railway News : 20 में खाना, 3 में पानी और 50 रु. में स्पेशल थाली का नहीं मिल रहा यात्रियों को लाभ

भोपाल। भोपाल स्टेशन से सफर करने वाले व यहां पर हाल्ट लेकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को महंगी थाली व भोजन लेने के मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल, रेलवे की ओर से जुलाई माह में यात्रियों को तीन रुपए में पानी,20 व 50 रुपए में सस्ता व पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इस योजना को भोपाल स्टेशन पर शुरू भी किया गया। लेकिन इस योजना करीब एक माह बाद ही रेलवे के यह आदेश हवा हो गए। अब यात्रियों को 20 रुपए में खाना, 3 में पानी और 50 रुपए में स्पेशल थाली योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। भोपाल स्टेशन पर ट्रायल के रूप में 4 स्टॉल खुले गए थे। लेकिन काउंटर एक माह बाद ही बंद हो गया। ऐसे में अब स्टेशन पर यात्रियों को रेस्टोरेंट व ट्रेनों में पेंट्रीकार से खाने का आर्डर देना पड़ रहा है। भोपाल से बीना के लिए अप-डाउन करने वाले अमन रजक ने बताया कि पहले तो आसानी भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग के सामने ही काउंटर लगाए रहे थे। तो आसानी से ट्रेन के आने पर हमें आसानी से सस्ता भोजन योजना का लाभ मिल रहा था। लेकिन अब कई दिनों से यह काउंटर नहीं खोल रहे हंै।
यह है रेलवे की योजना
खाने में 7 पुरी व छोले की सब्जी व अचार भी 420 रुपए में मिल रहे थे 7 पूरी 175 ग्राम- छोले 150 ग्राम की सब्जी साथ में दो आचार के पाउच। 450 रुपये के कॉम्बो मील में राजमा-चावल, खिचड़ी, कुल्चे छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा कुछ भी ले सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास या बोतल में उपलब्ध कराए जा रहा है, जिनकी कीमत 3 रुपये रखी गई है।
130 ट्रेनों के यात्रियों को मिलता लाभ
रेलवे की सस्ता व पौष्टिक योजना के तहत भोपाल स्टेशन एक नंबर प्लेटफार्म पर नई बिल्डिंग के प्रवेश द्वारा के पास व बीना एंड पर एक-एक स्टॉल खोले गए था। इसी तरह 2-3 नंबर प्लेटफार्म एक-एक स्टॉल शुरू किए गए थे। रेलवे की इस सुविधा से भोपाल से गुजरने वाली करीब 130 से अधिक ट्रेनों के यात्रियों को लाभ मिल रहा था। लेकिन अभी विगत दिनों से यह काउंटर नहीं खोलने से यात्रियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS