Bhopal Railway News : GRP पुलिस ने ट्रेन से 33 किलो चांदी ले जा रहे ज्वेलर्स पर कार्रवाई

Bhopal Railway News  : GRP पुलिस ने ट्रेन से 33 किलो चांदी ले जा रहे ज्वेलर्स पर कार्रवाई
X
राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन में चैकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले ज्वेलर्स के पास से 33 किलो वजनी चांदी के जेवर जब्त किए हैं।

भोपाल। राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन में चैकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले ज्वेलर्स के पास से 33 किलो वजनी चांदी के जेवर जब्त किए हैं। पुलिस ने दावा किया ज्वेलर्स जेवर के बिल नहीं दिखा सका, इस वजह से जब्ती की गई। आगे की जांच के लिए इंकमटैक्स विभाग को सूचना दी गई है। इधर, जेवर्ल्स ने दावा किया कि वह विदिशा के व्यापारियों को जेवर देने जाने के निकला था। बिल वह जल्द ही दे देगा।

रेलवे स्टेशन पर सख्ती

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से जीआरपी, आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर चैकिंग बढ़ा दी है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे प्लेट फार्म-1 की तरफ से दो बैग लिए जाते हुए एक व्यक्ति को चेक किया। वह पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका। उसने खुद की पहचान वर्धमान कालोनी अशोका गार्डन निवासी सिदर्थ शर्मा बताया। सिदर्थ ने बताया कि पायल ज्वेलर्स नाम से उसकी अशोका गार्डन में दुकान है। वह जेवर विदिशा लेकर जा रहा है। विदिशा के ज्वेलर्स उसी से गहने खरीदते हैं।

Tags

Next Story