Bhopal Railway News :अनबुक लगेज पर नजर, छोटे स्टेशनों से चढ़ने-उतरने वालों की निगरानी

Bhopal Railway News :अनबुक लगेज पर नजर, छोटे स्टेशनों से चढ़ने-उतरने वालों की निगरानी
X
ट्रेन में सोने-चांदी के साथ बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने वालों पर आरपीएफ और जीआरपी ने निगरानी बढ़ा दी है।

भोपाल। ट्रेन में सोने-चांदी के साथ बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने वालों पर आरपीएफ और जीआरपी ने निगरानी बढ़ा दी है। खासतौर पर भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों के कोच में बिना बुक होकर जाने और आने वाले लगेज की जांच हो रही है। दिल्ली और मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच में बेडरोल रखने वाली जगह से लेकर कोच की सीट के नीचे कीमती पार्सल रखकर लाए जा रहे हैं।

ट्रेनों में सवार यात्रियों पर नजर रखी जा रही है

आरपीएफ के साथ जीआरपी के जवानों को भी तैनात किया गया है। ट्रेनों में गश्त में लगाए गए जवानों के साथ अनबुक लगेज में ही बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के साथ नकदी जा रही है। इसके बाद से ट्रेनों में सवार यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। यहां तक की भोपाल स्टेशन के साथ-साथ मंडल के छोटे स्टेशनों से ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की कुंडली बनाई जा रही है, जिसमें उनके साथ उनके लगेज की भी जानकारी अपडेट हो रही है। दरअसल, आचार संहिता लागू होने के बाद से ही बड़ी मात्रा में नकदी और सोने-चांदी को अन्य शहर से लाने और ले जाने का काम इन दिनों ट्रेनों के जरिए हो रहा है, जिसके बाद से ट्रेनों की सुरक्षा के साथ जांच बढ़ा दी है। भोपाल रेल मंडल के आरपीएफ जवान सभी स्टेशनों पर लगातार गश्त कर निगरानी रखे हुए हैं। सभी सदिग्धों से पूछा-ताछ की जा रही है।

कोच अटेंडेंट के जरिए जा और आ रहा सामान

भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों के एसी कोच में तैनात कोच अटेंडेंट पर आरपीएफ नजर रखे हुए है। भोपाल से रवाना होने वाली अमरकंटक, भोपाल एक्सप्रेस,रीवांचल एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस सहित यहां से गुजरने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस, के अटेंडर को सख्ती से पूछताछ सहित आरपीएफ की टीम लगातार निर्देश दिए हंै, जिससे की अनबुक लगेज किसी भी कीमत पर यहां से वहां न जा सके। कई कोच अटेंडर तो बिना पुलिस वैरीफिकेशन और मेडिकल के चल रहे हैं, जिसके बाद इनकी संदिग्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Tags

Next Story