Bhopal Railway News : यूपी, गुजरात व चेन्नई जाने वाले यात्री ध्यान दें अगले डेढ़ महीने 20 ट्रेनें चलेंगी बदले रूट से

भोपाल। अगर आप अगले डेढ़ महीने रेल यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि करीब 20 ट्रेनों के रेलवे ने रूट परिवर्तित किए हैं। इसमें मुख्यत: वह ट्रेने शामिल हैं जो कि उत्तर प्रदेश, गुजरात वह चैन्नई जाती हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग किया जा रहा है। इसके चलते मध्य प्रदेश और भोपाल रेल मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रेलवे ने रूट परिवर्तित किए हैं।
इन ट्रेनों के बदले रूट
19305 डॉ.आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 14,21, 28 सितंबर, 5 व 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित रूट के बजाए अतरौली रोड-जौनपुर-जफराबाद- सुल्तानपुर रूट से चलेगी।
19306 कामाख्या-डॉ.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 10,17,24 सितंबर, 1 व 08 अक्टूबर को अपने निर्धारित रूट के बजाए सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-अतरौली रोड से चलेगी।
19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 व 18 सितंबर को जिवनाथपुर-वाराणसी जौनपुर-औनिहार जंक्शन रूट से से चलेगी।
19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12 व 19 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए औनिहार जंक्शन-जौनपुर- वाराणसी-जिवनाथपुर रूट से चलेगी। ।
19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 8, 9, 10,12,13,14,15,16 और 17 सितंबर को अपने निर्धारित रूट के बजाए जिवनाथपुर- वाराणसी जंक्शन-जौनपुर-औनिहार जंक्शन रूटसे चलेगी।
19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 8, 9, 10, 11,13,14,15,16,17 और 18 सितंबर को अपने निर्धारित रूट के बजाए औनिहार जनशन-जौनपुर-वाराणसी-जिवनाथपुर रूट से चलेगी।
19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 और 30 सितंबर, 2, 3, 05, 07, 9, 10, 12 और 14 अक्टूबर को निर्धारित रूट के बजाए शाहगंज, मऊ जंक्शन, वाराणसी सिटी रूट से चलेगी।
19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28 और 29 सितंबर, 1, 3, 5, 6, 8,10,12,13 और 15 अक्टूबर को अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी-मऊ जंक्शन-शाहगंज रूट से चलेगी।
12165 एलटीअी-गोरखपुर एक्सप्रेस 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 और 29 सितंबर 2, 5, 6, 9,12 और 13 अक्टूबर को अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी रूट से चलेगी।
12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29 और 30 सितंबर 3, 6, 7,10,13 और 14 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी सिटी- वाराणसी- प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज जंक्शन से चलेगी।
12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा जंक्शन एक्सप्रेस 11,16,18, 23, 25 और 30 सितंबर, 2, 7, 9,14 अक्टूबर को अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी- वाराणसी सिटी रूट से से चलेगी।
यह जरूर रखें ध्यान
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगर आप रूट चेंज होने वाली ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो अपने डेस्टीनेशन स्टेशन की जरूर जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और एनटीईएस ऐप से लें। क्योंकि ट्रेन रूट परिवर्तित होने की वजह से निर्धारित रूट के कई स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS