Bhopal Railway News : यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी ,पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस इस दिन रहेगी निरस्त

भोपाल। रेलवे ने 11 व 14 अक्टूबर को पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। दरअसल आमगांव स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में भोपाल और रानी कलमापति से हर ट्रिप पर 400 से अधिक यात्री सफर करते हैं। इसमें स्लीपर व एसी के अलावा जनरल के भी पैसेंजर्स होते हैं। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या टेलीफोन नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति पता कर सकते हैं।
नॉन इंटरलॉकिंग का होगा कार्य
निरस्त होने वाले यात्रियों को नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन का काम किया जाना है। जिसको लेकर आमगांव स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS