Bhopal Railway News : रेल मंत्री अचानक पहुंचे डीआरएम ऑफिस, यहां से वीसी में जुड़े

भोपाल। इन दिनों रेल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भोपाल दौरे पर हैं। इसी के तहत शुक्रवार को रेल मंत्री अचानक भोपाल रेल मंडल कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने कई प्रोजेक्ट की समीक्षा की। दरअसल रेलवे का एक प्रमुख प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर को लेकर रेल मंत्री को रेल बोर्ड सदस्यों व इस प्रोजेक्ट का ठेका लेने वाली जापान की कंपनी के अधिकारियों के साथ कॉन्फ्रेंस करनी थी।इसी सिलसिले में वह शुक्रवार सुबह अचानक डीआरएम ऑफिस पहुंचे। जहां पर इस प्रोजेक्ट के तहत रूट पर ट्रैक स्लैब बिछाने के काम आदि की समीक्षा की। वीसी खत्म होने के बाद रेल मंत्री ने रेलवे अधिकारी कर्मचारियों से भी बातचीत की।
रेल कर्मचारियों ने किया स्वागत
इस मौके पर रेलवे कर्मचारियों ने रेल मंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। साथ ही रेल मंत्री ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनी।
3141 करोड़ रुपए का है यह प्रोजेक्ट
दिसंबर 2021 में ट्रैक बिछाने के लिए पहला कॉन्ट्रैक्ट सौंपा था। अब अहमदाबाद से मुंबई तक 508 किमी के रूट में गुजरात में ट्रैक बिछाने के लिए पूरे 352 किमी का ठेका सौंपा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि एनएचएसआरसीएल ने गुजरात राज्य में वडोदरा और साबरमती डिपो के बीच डबल लाइन हाई स्पीड रेलवे और कार्यशाला के लिए ट्रैक और ट्रैक से संबंधित कार्यों की आपूर्ति और निर्माण के लिए अनुबंध किया है। इसकी अनुमानित लागत 3141 करोड़ रुपए हैं। इसका ठेका मेसर्स लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को दिया गया है। इस काम की समीक्षा को लेकर यह कॉन्फ्रेंस थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS