Bhopal Railway News : रानी कमलापति-रीवा, इंदौर-नागपुर वंदेभारत को नहीं मिल रहे यात्री, पुरी बिलासपुर की 3 ट्रेनें 4 से रहेंगी निरस्त

Bhopal Railway News : रानी कमलापति-रीवा, इंदौर-नागपुर वंदेभारत को नहीं मिल रहे यात्री, पुरी बिलासपुर की 3 ट्रेनें 4 से रहेंगी निरस्त
X
भोपाल में हाल्ट लेकर चलने वाली इंदौर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस व रानीकमलापति-रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस का किराया अधिक होने से यात्रियों को रास नहीं आ रही है।

भोपाल। में हाल्ट लेकर चलने वाली इंदौर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस व रानीकमलापति-रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस का किराया अधिक होने से यात्रियों को रास नहीं आ रही है। ट्रेन के संचालन को 6 माह से अधिक हो गए। लेकिन ये ट्रेनें 60 से 70 फीसदी खाली चल रही हैं।इन दोनों वंदेभारत के रूट के विस्तार करने की योजना भी काम नहीं आई। रेलवे की ओर से इंदौर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस को पहले भोपाल तक चलाई जा रही थी। लेकिन बाद में इसका विस्तार करते हुए। इसको नागपुर तक संचालित किया जाने लगा। इसी तरह रानीकमलापति-जबलपुर वंदेभारत एक्सप्रेस का विस्तार करते हुए रीवा तक चलाया जाने लगा। हालांकि रानीकमलापति से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को अच्छा यात्री भार मिल रहा है। इस ट्रेन की सीट अधिकांश समय फुल रहती है।

नए साल में रेलवे करेगा समीक्षा, स्लीपर कोच जुड़ेंगे

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि रेलवे वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर नए साल के बाद एक बार फिर समीक्षा करेगा। जिसमें किराया कम करने व स्लीपर कोच जोड़ने को लेकर फैसला लिया जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ट्रेन में स्लीपर कोच जोड़े जाने के बाद ट्रेन में यात्री भार बढ़ने की उम्मीद है।

वंदे भारत से चार्टर्ड बस का किराया आधे के आसपास

इंदौर से भोपाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20911) चलती है। यह ट्रेन सप्ताह के छह दिन इंदौर जंक्शन से नागपुर जंक्शन तक चलती है। यह ट्रेन इंदौर से सुबह 6:30 बजे निकलती है और 2:30 बजे नागपुर पहुंचती है। इस में 4 स्टॉपेज स्टेशन हैं और यह करीब 8 घंटे 20 मिनट में 635 किमी की दूरी तय करती है। इंदौर से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 810 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1510 रुपए है। वहीं इंदौर से भोपाल चार्टर्ड बस के सफर का किराया 450 रुपए तक लगता है। इसलिए अधिकांश लोग चार्टर्ड बस में सफर करना अधिक पंसद कर रहे हैं।

नहीं किया 30 फीसदी किराया कम

रेलवे की ओर से जुलाई माह में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की समीक्षा करते हुए जिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सीटें पूरी तरह फुल नहीं हो पा रही हैं। उनके किराए 25% से 30% कम करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक रेलवे ने इस पर अमल नहीं किया है।

नागपुर डिवीजन में नॉन इंटरलॉकिंग: पुरी बिलासपुर की 3 ट्रेनें 4 से रहेंगी निरस्त

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में राजनांदगांव-कलमना रेलखण्ड के बीच कन्हान स्टेशन पर तीसरी लाइन का काम किया जा रहा है। इस कारण यहां 4 से 16 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण इस रूट से गुजरने वाली कई गािड़यां रद्द रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी 4, 5, 11 एवं 12 को तथा गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 7, 9, 14 एवं 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 7 एवं 9 दिसंबर तथा गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 एवं 12 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 4, 7 एवं 11 दिसंबर तथा गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 7, 12 एवं 14 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Tags

Next Story