Bhopal Railway News : यात्री सुरक्षा पर विशेष नजर, सीनियर डीसीएम ने खुद संभाली कमान

Bhopal Railway News : यात्री सुरक्षा पर विशेष नजर, सीनियर डीसीएम ने खुद संभाली कमान
X
भोपाल टिकट चैकिंग और यात्री सुरक्षा को लेकर इन दिनों भोपाल रेल मंडल ने अभियान चला रखा है और इस अभियान की कमान स्वयं सीनीयर डीसीएम ने संभाल रखी है।

भोपाल। टिकट चैकिंग और यात्री सुरक्षा को लेकर इन दिनों भोपाल रेल मंडल ने अभियान चला रखा है और इस अभियान की कमान स्वयं सीनीयर डीसीएम ने संभाल रखी है। सोमवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया के नेतृव में रानी कमलापति स्टेशन पर 20161 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के सामानों की जांच कर सुरक्षा सुनिश्चित की गई। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते यात्री सुरक्षा एवं रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भोपाल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर वाणिज्य कर्मियों, आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय कर यात्री सामान, पार्सल, ज्वलनशील वस्तु, बम इत्यादि की विशेष रूप से चैकिंग की जा रही है।

गहनता से नजर रखी जा रही

स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन तथा रेलवे परिसर में संदिग्धों पर गहनता से नजर रखी जा रही है। सौरभ कटारिया ने कहा कि यात्रा के दौरान धूम्रपान करना, ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा करना रेल अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है। ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री ले जाना रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 164 के तहत दंडनीय अपराध है, जहां अपराधी को रेलवे अधिनियम की धारा 165 के तहत 3 साल तक की जेल या 1,000 रुपए का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। सीनियर डीसीएम ने यात्रियों से अपील की है कि रेल परिसर एवं गाड़ी के डिब्बों में धूम्रपान ना करें और ना ही किसी भी प्रकार के विस्फोटक, खतरनाक एवं ज्वलनशील सामग्री के साथ यात्रा करें।

Tags

Next Story