Bhopal Railway News : बिना यात्रियों को बिठाये निकल गई ट्रेन , यात्रियों ने किया हंगामा

Bhopal Railway News : बिना यात्रियों को बिठाये निकल गई ट्रेन , यात्रियों ने किया हंगामा
X
अहमदाबाद से चलकर गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन भोपाल स्टेशन पर बिना रुके ही सीधे बीना पहुंच गई।

भोपाल।अहमदाबाद से चलकर गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन भोपाल स्टेशन पर बिना रुके ही सीधे बीना पहुंच गई। इस ट्रेन से करीब 150 यात्रियों को सफर करना था, जो कि भोपाल स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी अनुसार सोमवार सुबह के समय ट्रेन नंबर 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्स. भोपाल स्टेशन की थ्रू लाइन से सीधे गुजर गई। जब ट्रेन भोपाल में नहीं रुकी तो यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी। स्टेशन प्रबंधन ने कंट्रोल को सूचना भेजी और ट्रेन को बीना स्टेशन पर रुकवाया। फिर इसी समय झेलम एक्स. से सभी 150 यात्रियों को बीना भेजा गया, जहां पहुंचकर यात्री अहमदाबाद-गोरखुपर में सवार हो सके।

ट्रेन को नहीं मिला कंट्रोल से संदेश

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को भोपाल स्टेशन पर रुकना है, यह संदेश कंट्रोल आॅफिस से दिया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। दरअसल उक्त ट्रेन डायवर्ट रूट से चलकर आ रही थी। जबकि इस ट्रेन का नियमित रूट अहमदाबाद से रतलाम, मक्सी होते हुए संत हिरदाराम नगर और फिर भोपाल से गुजरना है। लेकिन रतलाम मंडल में बीते दिनों बारिश के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। जिसमें अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भी शामिल है। सोमवार को यह ट्रेन इटारसी के रास्ते भोपाल आ रही थी ,लेकिन कंट्रोल से स्पष्ट संदेश न मिलने के कारण यह भोपाल स्टेशन पर नहीं रुकी और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story