Bhopal Railway News : प्रयागराज जंक्शन पर किया जाना है उन्नयन कार्य,पश्चिम मध्य रेल से जाने वाली कुछ ट्रेनें को किया गया निरस्त

भोपाल। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर प्रमुख उन्नयन कार्य किए जाने हैं। इस कार्य के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 9 व 10 को बंद रहेगा। जिसके कारण कुछ गाड़ियां निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त और मार्ग परिवर्तित एवं कुछ आंशिक निरस्त रहेंगी।
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
01025 दादर -बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 16 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक तथा 01026 बलिया-दादर स्पेशल 18 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक तथा 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 19 अक्टूबर से 1 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी। 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक तथा 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस स्पेशल 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक तथा 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस स्पेशल 21 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग
15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रांची एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस होकर गंतव्य को जाएगी। 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बनारस-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS