Bhopal Railway News : दीपावली से पहले ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, 130 के पास पहुंची

भोपाल। दीपावली पर्व को भले ही अभी एक महीने से अधिक का समय बचा हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे इस त्योहार की तारीख नजदीक रही है, वैसे-वैसे लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 130 के पास पहुंच रहा है। दीपावली से कुछ दिन पहले तो कुछ ट्रेनों में वेटिंग इतनी बढ़ जाती है कि ट्रेनों को नो रूम यानि टिकट बंद दर्शाया जाता है। अभी से भोपाल से दिल्ली, मुंबई, रायपुर व ग्वालियर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो चुकी है। अगर यात्री दीपावली पर ट्रेन से अपने घर जाना है, तो अभी से अपनी टिकट बुक करवा लें, क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति 130 से अधिक हो गई है। दशहरा 23 अक्टूबर को है और दीपावली 12 नवंबर की है। दीपावली को मात्र 37 दिन बचे हैं, लेकिन भोपाल से लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में अभी से दीपावली के आस-पास की डेट में किसी भी ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है।
स्पेशल ट्रेन चलाएंगे
रेलवे अधिकारियों को दीपावली के आसपास वेटिंग का आंकड़ा लगभग 200 से भी ऊपर पहुंचने की उम्मीद है। हालाकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की ओर से दीपावली व छठ पूजा को लेकर इस बार विशेष प्लानिंग पर काम किया जा रहा है। इसके तहत जहां रेलवे की ओर से भोपाल सहित देशभर में करीब 370 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।तत्काल का रहेगा सहारातत्काल टिकट दीपावली पर्व पर इस बार भी लोगों का सहारा बन सकती है। लेकिन इसके लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि घंटों लाइन में लगने के बाद भी तत्काल का कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। हालांकि आईआरसीटीसी की साइट पर समस्या का समाधान हो सकता है।
10 से 16 नवंबर तक ट्रेनों की स्थिति
भोपाल से मुंबई जाने वाली गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट
पुष्पक एक्सप्रेस 89 वेटिंग 42 वेटिंग
कामायनी एक्सप्रेस 93 वेटिंग 56 वेटिंग
पंजाब मेल 78 वेटिंग 33 वेटिंग
भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियों की स्थिति
मंगलादीप एक्सप्रेस 130 वेटिंग 67 वेटिंग
श्रीधाम एक्सप्रेस 88 वेटिंग 31 वेटिंग
भोपाल से नागपुर जाने वाली गाड़ियों की स्थिति
केरला एक्सप्रेस 78 वेटिंग 43 वेटिंग
भोपाल से जबलपुर जाने वाली गाड़ियों की स्थिति
श्रीधाम सुपर फास्ट 47 वेटिंग 10
नर्मदा एक्सप्रेस 38 वेटिंग 16
भोपाल से ग्वालियर जाने वाली गाड़ियों की स्थिति
जबलपुर नई दिल्ली सुपर 45 वेटिंग 19 वेटिंग
केरल एक्सप्रेस 98 वेटिंग 63 वेटिंग
झेलम एक्सप्रेस 69 वेटिंग 30 वेटिंग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS