BHOPAL RAILWAY : रेलवे की विशेष सुविधा, तीर्थस्थल पिंड दान यात्रा के लिए कोच तैयार

BHOPAL RAILWAY : रेलवे की विशेष सुविधा, तीर्थस्थल पिंड दान यात्रा के लिए कोच तैयार
X
BHOPAL RAILWAY : भोपाल। रेलवे विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) के तहत श्राद्ध पक्ष में गया तीर्थ स्थल के लिए विशेष कोच का संचालन किया जा रहा है।

BHOPAL RAILWAY : भोपाल। रेलवे विभाग (Railway) द्वारा मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों (Religious Place) के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) कैटरिंग एंड टूरिज्म (Tourisom) कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) (IRCTC) के तहत श्राद्ध पक्ष में गया तीर्थ स्थल के लिए विशेष कोच का संचालन किया जा रहा है।

यह विशेष कोच दिनांक 07.10.2023 को इटारसी से गया तीर्थस्थल के साथ पिंड दान यात्रा के लिए रवाना होगा। 03 रातें और 04 दिनों की इस यात्रा में पिंड दान, अनुष्ठान एवं बोधगया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण तीर्थयात्री कर सकेंगे।

प्रति व्यक्ति खर्च

रेलवे ने इसके लिए यात्रियों को महज रु. 7,650/- प्रति व्यक्ति (डबल आक्युपेन्सी) का खर्च का विवरण जारी किया है। यह खर्च यात्रियों को स्वयं से ही वहन करना होगा। रेलवे ने इस स्पेशल पैकेज की पूरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस पर तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक लोगों को सामान्यत पूरी जानकारी दी गई है। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा मोबाइल नंबर के साथ पूरी लिस्ट जारी की गई है।

पैकेज में शामिल है :-

• ट्रेन यात्रा इटारसी - गया - इटारसी स्लीपर चार्टर कोच से।

• होटल में रात्रि विश्राम (3 स्टार होटल), सिंगल, ट्विन और ट्रिपल पर गया/बोधगया में। (शेयरिंग के आधार पर)

• ब्रेकफास्ट + लंच + डिनर – यात्रा खर्च में समाहित है।

• एसी बस/कोच द्वारा सभी स्थानान्तरण और पर्यटन स्थलों का भ्रमण।

• उपरोक्त सेवाओं के लिए टोल, पार्किंग और सभी लागू कर।

इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है:-

भोपाल- 8287931656, 9321901832.

जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931656.

इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866



Tags

Next Story