भोपाल स्टेशन के नए भवन में शुरू हुई सेवाएं, 20 हजार यात्रियों को होगा फायदा

भोपाल स्टेशन के नए भवन में शुरू हुई सेवाएं, 20 हजार यात्रियों को होगा फायदा
X
राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की तरफ 20 करोड़ की लागत से 5 साल में दो मंजिला नवनिर्मित भवन का रविवार को उदघाटन किया गया। इस भवन के बनने के बाद मुख्य स्टेशन पर रोजाना आने-जाने वाले 20 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे ने यहां आधुनिक तरीके से कई सुविधाएं मुहैया करवाई हैं।

हरिभूमि रायपुर समाचार: राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की तरफ 20 करोड़ की लागत से 5 साल में दो मंजिला नवनिर्मित भवन का रविवार को उदघाटन किया गया। इस भवन के बनने के बाद मुख्य स्टेशन पर रोजाना आने-जाने वाले 20 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे ने यहां आधुनिक तरीके से कई सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। इस भवन के आंतरिक सौंदर्यीकरण में भोपाल के आसपास के एतिहासिक महत्व के स्थलों की पेंटिंग्स लगाई गई है। जिसमें सांची का स्तूप आदि लगाया गया है। मंत्री विश्वास सारंग एवं सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंडल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय की उपस्थिति में भवन का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ रेल अधिकारीगण सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत जीवंत पौधा एवं शॉल, श्रीफल देकर किया।

चार एक्सेलेटर व दो लिफ्ट की सुविधा मिलेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए भवन के ग्राउंड फ्लोर पर 6 अनारक्षित काउंटर है। महिला यात्रियों के लिए भी वेटिंग एरिया है। इसमें बेबी फीडिंग रुम की भी व्यवस्था की गई है। इसमें ड्राइव-इन स्पेस भी बनाया गया है। कोई भी यात्री अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे भवन में आ-जा सकता है। इसमें एक लेन गाड़ी व एक लेन आॅटो के लिए बनाई गई है। तो वहीं आने वाले दिनों में चार एस्केलेटर व दो लिफ्ट लगाई जाएगी। सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि बताया कि दिल्ली-मुम्बई एवं दिल्ली-चेन्नई मुख्य रेल मार्ग को जोड़ने वाला भोपाल स्टेशन रेल के अन्य सभी प्रतिष्ठित मार्गों से भी जुड़ा है। यह नव निर्मित स्टेशन भवन दोनों फुट ओवर ब्रिज से जुड़ा है, जिससे यात्री भवन से ही किसी भी प्लेटफॉर्म पर आना-जाना कर सकते हैं। (पूछताछ) काउंटर के साथ-साथ क्लॉक रूम की सुविधा दी गई है। भवन में ब्रेस्ट फीडिंग जोन एवं किड्स जोन बनाये गए हैं। भवन के प्रथम तल पर आईआरसीटीसी के सहयोग से एग्जीक्युटिव लाउंज, प्रतिक्षालय आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। भविष्य में दूसरे तल पर होटल बनाने की भी योजना है।

दिनभर चलता रहा सेल्फी का दौर

भोपाल रेलवे स्टेशन नए स्वरूप में यात्रियों को खूब पसंद आ रहा है। उदघाटन के साथ ही अधिकांश यात्री स्टेशन की खुबियों को अपने-अपने अंदाज में यादगार बना रहे हैं। स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्री खुद को स्टेशन की तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं। मिनी एयर कांकोर पर पहुंचने वाले यात्री अपने को सेल्फी लेने से नहीं रोक पा रहे है। तो वहीं सांची का स्तूप की पेटिंग के साथ दिनभर रेल यात्री सेल्फी लेते नजर आ रहे। जिन्हें इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इसके चलते सोशल मीडिया पर भी स्टेशन छा गया है।

Tags

Next Story