Bhopal Railway Station : एस्केलेटर में भी आए दिन आ रही खराबी बुजुर्ग व महिला यात्रियों को हो रही परेशानी

Bhopal Railway Station : एस्केलेटर में भी आए दिन आ रही खराबी बुजुर्ग व महिला यात्रियों को हो रही परेशानी
X
राजधानी के सबसे पुराने भोपाल रेलवे स्टेशन पर कहने को पांच लिफ्ट है, लेकिन इनमें दो लिफ्ट ही चालू हैं। बाकी लिफ्ट ज्यादातर दिन बंद रहती है। इससे बुजुर्ग और महिला यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बंद रहती है।

भोपाल। राजधानी के सबसे पुराने भोपाल रेलवे स्टेशन पर कहने को पांच लिफ्ट है, लेकिन इनमें दो लिफ्ट ही चालू हैं। बाकी लिफ्ट ज्यादातर दिन बंद रहती है। इससे बुजुर्ग और महिला यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बंद रहती है।

तकानीकी खामी होगी

भोपाल रेलवे स्टेशन पर पांच से अधिक लिफ्ट हैं यहीं हाल एक नंबर की ओर लगे एस्केलेटर का है। जिसमें आए दिन खराबी देखने को मिल रही है, जिससे बुजुर्गु व महिला यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी भोपाल स्टेशन के एक नंबर पर लगी लिफ्ट में तकनीकी खामी के चलते गेट बंद हो गए थे। जिसमें पांच यात्री फंस गए थे। हालाकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उन सभी की जांच कराई जाएगी। अगर मेंटेनेंस की जरूरत होगी। जो भी तकानीकी खामी होगी। उसको दूर कराया लिया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर समर सीजन में यात्रियों का दबाव अधिक

समर सीजन के चलते इन दिनों भोपाल स्टेशन पर ज्यादातर ट्रेनों का ठहराव है। ट्रेनों की संख्या बढ़ी तो यात्रियों का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इनमें वरिष्ठ नागरिकों को प्लेटफार्म पर उतरकर ब्रिज के जरिए स्टेशन के दोनों ओर की तरफ निकलता पड़ता है जिसमें तकलीफ होती है, क्योंकि सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। यदि लिफ्ट चौबीसों घंटे चालू रहे तो वरिष्ठ नागरिकों को दिक्कतों से बचाया जा सकता है। बता दें कि इस स्टेशन पर रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का फोकस है। आए दिन अधिकारी स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचते हैं। व्यवस्थाओं को ठीक रखने के निर्देश भी देते है, लेकिन उसे मेंटेन करने रखना मुश्किल हो रहा है। इसका खामियाजा यात्री भुगत रहे हैं।

Tags

Next Story