Bhopal Railway Station : भोपाल स्टेशन पर सर्वर डाउन होने से नहीं बन सके तत्काल के टिकट

भोपाल।राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुबह से रेलवे का कंप्यूटराइज्ड आरक्षण सिस्टम सोमवार को फेल होने से तत्काल टिकट बनाने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते यहां पर तत्काल टिकट नहीं बन सके। इसके अलावा अन्य सामान्य टिकट भी करीब 12 बजे तक नहीं बन सके। इसके चलते रिजर्वेशन कराने पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
बिना टिकट के वापस लौटना पड़ा
उल्लेखनीय है कि त्यौहारी सीजन होने के चलते बड़ी संख्या में लोग टिकट बुक कराने पहुंचे थे। तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे बनाए जाते हैं। एक आईडी और एक ही आईपी एड्रेस से अधिकतम दो टिकट ही बुक किए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, भोपाल स्टेशन पर तत्काल टिकट के समय सर्वर डाउन होने से तत्काल के टिकट नहीं बन सके। इसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा। घंटों तक लाइन में लगने के बाद लोगों को बिना टिकट के वापस लौटना पड़ा। टिकट बुक कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि सुबह जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग के समय पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सर्वर डाउन है, अभी टिकट नहीं बन सकेगा। इसके चलते घंटों तक टिकट बनने के इंतजार में खड़े रहे, लेकिन बिना टिकट बनने ही वापस लौटना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS