Bhopal Railway Station : राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों में रुक नहीं रहीं चोरियां कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन में महिला का पर्स ले भागा चोर

Bhopal Railway Station : राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों में रुक नहीं रहीं चोरियां कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन में महिला का पर्स ले भागा चोर
X
राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कामख्या एक्सप्रेस में सफर कर रहे दंपती के साथ चोर ने वारदात को अंजाम देते हुए महिला का पर्स चुरा लिया।

भोपाल। राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कामख्या एक्सप्रेस में सफर कर रहे दंपती के साथ चोर ने वारदात को अंजाम देते हुए महिला का पर्स चुरा लिया। दंपती ने चोर का पीछा किया, लेकिन वह कोच में ही अंदर से कहीं फरार हो गया। पर्स में दो मोबाइल और एक हजार रुपए की नगदी समेत अन्य दस्तावेज थे। जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

17 नंबर बर्थ में सो रही थी

जीआरपी के अनुसार देवेन्द्र प्रसाद शर्मा (53) बजरंग नगर, संजय जलाशय रोड पीथमपुर, धार में रहते हैं। गत 6 नवंबर को कामख्या एक्सप्रेस से पत्नी सविता के साथ कोच नंबर 4 में सफर कर रहे थे। उनकी क्रमश: 13 और 17 नंबर की बर्थ थी। उनकी पत्नी 17 नंबर बर्थ में सो रही थी। पत्नी के पास पिंक रंग का लेडिज पर्स था और वह सिर के नीचे रखकर सो रही थी। भोपाल स्टेशन के पास चलती ट्रेन में किसी ने बैग उठा लिया। पत्नी को पर्स उठाने का आभास हुआ और उसने शोर मचाया। इसके बाद दंपती ने आरोपी का कोच में पीछा किया, लेकिन वह अंदर ही अंदर कहीं चला गया। पर्स में दो मोबाइल और एक हजार रुपए की नगदी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से युवक का बैग चोरी

इधर, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन से युवक का किसी ने बैग चुरा लिया। बैग में कपड़े और नगदी समेत 15 हजार रुपए की नगदी थी। जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी के अनुसार सुचान सिंह (30) ग्राम सांतरा तहसील सुल्तानपुर, रायसेन का रहने वाला है। गत 31 अक्टूबर को वह भोपाल छिंदवाड़ा एक्सप्रेस में सामान्य कोच में सफर कर रहा था। रात 12 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर उतरा था। उसके पास बैग था। बैग में 15 हजार रुपए की नगदी और बर्तन रखे हुए थे। उसे भोपाल से सुल्तानपुर जाना था। रात ज्यादा होने के कारण वह स्टेशन पर ही आराम करने लगा। इसी बीच किसी अज्ञात बदमाश ने उसका बैग चुरा लिया।

Tags

Next Story