BHOPAL RAILWAY STATION : अनकपल हुआ ट्रेन का डिब्बा, कई ट्रेन लेट

BHOPAL RAILWAY STATION : अनकपल हुआ ट्रेन का डिब्बा, कई ट्रेन लेट
X
BHOPAL RAILWAY STATION : भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचते समय एक यात्री ट्रेन का डिब्बा अनकपल हो गया। इस हादसे के होने से ट्रेन के अंदर बैठे यात्री कुछ देर के लिए पूरी तरह से सहम गये।

BHOPAL RAILWAY STATION : भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक बार फिर बड़ा हादसा (Accident) होने से टल गया। बताया जा रहा है कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचते (Reach) समय एक यात्री ट्रेन (Train) का डिब्बा (Comportment) अनकपल हो गया। इस हादसे के होने से ट्रेन के अंदर बैठे यात्री कुछ देर के लिए पूरी तरह से सहम गये।

मिल रही जानकारी के अनुसार हैदराबाद से जयपुर जा रही ट्रेन का डिब्बा अनकपल अनकपल हो गया। इस हादसे के दौरान करीब 2 घंटे तक बीना की ओर जाने वाली कई ट्रेन में भी हुई लेट हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत करते हुए इसे ठीक किया। जिसके बाद ट्रेन को बढ़ाया गया। इस दौरान भोपाल स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम लगा रहा। यात्रियों की ट्रेन लेट होने से वह लगाताार परेशान होते दिखे। बताया यह भी जा रहा है कि ट्रेन के अनकपल होने के बाद रेल कर्मचारियों के साथ ही यात्रीगणों ने कर्मचारियों के सुझाव के अनुसार इसे ठीक करवाने में पूरा सहयोग देते रहे।

Tags

Next Story