Bhopal Rain : बारिश बनी मुसीबत... संतनगर की सड़कों पर भरा पानी, आवाजाही बंद

संतनगर। मानसून की पहली बारिश ही बैरागढ़ के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। बारिश पूर्व पर्याप्त इंतजाम न किए जाने के कारण जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो रहा है, वहीं कई सड़कें जलमग्न हो गई है, जिससे आवाजही प्रभावित हो रही है, वहीं कई सड़कें उखड़ गईं है, बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं।
दुकानों में पानी भी घुस गया
रेलवे स्टेशन रोड की हालत गंभीर बनी है। यहाँ सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है। चंचल चौराहे के पास बिजली की डीपी में आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। केबिल में आग लगने के कारण क्षेत्र की घंटों बिजली भी बंद रही। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है बरसात पूर्वनगर निगम द्वारा नाले नालियों की भी पर्याप्त सफाई नहीं की है जिसके कारण यहां की गंभीर स्थिति बनी हुई है और थोड़ी ही बारिश में पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे कई रास्ते बंद होने के कगार पर आ जाते हैं। मंगलवार को हुई बारिश के कारण रेलवे स्टेशन रोड पर घुटनों घुटनों तक पानी भर गया, जिससे राहगीरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं कई दुकानों में पानी भी घुस गया।
आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया
चंचल चौराहे पर दोपहर को बिजली के केबिल में लगी आग डीपी तक पहुंच गई, जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई और कई दुकानें बंद हो गई। आग और अधिक फैलने की आशंका को लेकर अफरातफरी मच गई, लेकिन आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारण इस क्षेत्र की बिजली घंटों बंद रही। इसके बाद में डीपी को दुरस्त किया गया। लोगों का कहना है कि अभी बारिश अच्छी तरह शुरू भी नहीं हुई है और शहर की ऐसी हालत है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS