bhopal ratibad suicide : पति पत्नी ने लगाई फांसी दो बच्चों को दिया जहर, सभी की हुई मौत

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने (bhopal ratibad suicide news) आया है। रातीबड़ थाना क्षेत्र में नीलबड़ स्थित शिवविहार कॉलोनी में पति पत्नी ने फाँसी लगाई । इतना ही नहीं फांसी लगाने से पहले दो बच्चों को जहर दिया गया। जिस कारण चारों की मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा है।
क्यों उठाया ऐसा कदम
रातीबड़ थाना क्षेत्र में नीलबड़ स्थित शिवविहार कॉलोनी में पति पत्नी ने आखिर ये कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी में पुलिस जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस पति पत्नी द्वारा इस तरह के कदम क्योें उठाए गए ये बड़ा सवाल है।
एक परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि घर के एक कमरे में दंपती के शव फंदे पर लटके मिले। वहीं बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है।
फांसी लगाने से पहले दंपती ने सुसाइड नोट को रिश्तेदारों के मोबाइल पर वाट्सएप, टेलीग्राम एप के जरिए भेजा था। जिसमें कर्ज की वजह से जान देने की बात लिखी गई है। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच में जुटे हुए हैं। रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा (38), उनकी पत्नी रितु (35), बेटे ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) ने सुसाइड किया है। भूपेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि उसने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ देर रात सेल्फी कैप्चर की थी। कोल्ड ड्रिंक (माजा) में सल्फास मिलाकर दोनों बच्चों को पिला दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS